script70 डिस्चार्ज, 43 नए संक्रमित मिले और एक भी मौत नहीं | 70 discharges, 43 newly infected and not a single death | Patrika News

70 डिस्चार्ज, 43 नए संक्रमित मिले और एक भी मौत नहीं

locationजोधपुरPublished: Jan 07, 2021 10:38:21 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

जिले में वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को 3 जगह होगा ड्राइ रन

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है। शहर में गुरुवार को 70 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया और 43 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जोधपुर में अब तक 60349 रोगी संक्रमित हो चुके है और 904 की जान जा चुकी है। बीते 7 दिन में 403 रोगी संक्रमित और 4 की मौत हो चुकी है। कोरोना की घटती संख्या भी राहत का अहसास करवा रही है। बिलाड़ा, फलोदी, शेरगढ़ व बाप में शून्य संक्रमित निकले हैं। सरकारी रिपोर्ट में जोन अनुसार जोन अनुसार प्रतापनगर-5, शहर परकोटा- 4, उदयमंदिर-1, महामंदिर-3, मसूरिया-5, शास्त्रीनगर-3, मधुबन-3, रेजिडेंसी-4, बीजेएस- 3 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-3, सालावास ( लूणी)-3, बिलाड़ा-0, भोपालगढ़-2, ओसियां-1, बावड़ी-2, फलोदी-0, बाप-0, शेरगढ़-0 और बालेसर-1 संक्रमित बताए गए हैं।
जिले में तीन स्थानों पर होगा ड्राई रन

जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक तीन स्थानों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संलग्न मथुरादास माथुर अस्पताल, ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाड़ा व जोधपुर शहर के निजि गोयल अस्पताल को चिन्हित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो