scriptडेंगू के 75 नए मामले मिले | 75 new cases of dengue found | Patrika News

डेंगू के 75 नए मामले मिले

locationजोधपुरPublished: Oct 25, 2021 10:49:25 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
कोरोना में स्टेट रिपोर्ट बता रही गलत एक्टिव केस

जोधपुर. जोधपुर में डेंगू का डंक थम नहीं रहा। एम्स व मेडिकल कॉलेज मिलाकर कुल 75 मामले सामने आए। जोधपुर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 5 सौ पार कर चुका है। एमडीएम अस्पताल में डेंगू व डेंगू संदिग्ध मिलाकर कुल 120 रोगी भर्ती चल रहे हैं। एमजीएच में 60 मरीज भर्ती चल रहे हैं और एक रोगी गंभीर है। यहां पिछले 24 घंटे में 20 नए मरीजों को भर्ती की जरूरत पड़ी है। चिकित्सा विभाग की ओर से डेंगू को लेकर लगातार आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार सर्वे चलने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हकीकत में शहर के कई इलाकों में अभी तक सर्वे टीम पहुंची नहीं है।
कोरोना: स्टेट रिपोर्ट बता रही गलत एक्टिव केस
जिले में सोमवार को कोरोना शून्य रहा, लेकिन स्टेट रिपोर्ट ने 3 रोगी डिस्चार्ज बता दिए। जबकि गत शनिवार को दो रोगी सामने आए थे, जिन्हें नियमानुसार डिस्चार्ज 11वें दिन दिया जाता हैं। लेकिन विभाग अभी केवल 1 ही एक्टिव केस बता रहा है, ये जानकारी समझ के बाहर है। इस साल अब तक 71246 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67506 और 12 सौ की मौत हुई। अक्टूबर के 25 दिन में 7 पॉजिटिव व 16 डिस्चार्ज है।
3403 को लगी कोविड द्वितीय डोज

जिले में सोमवार को कोविड वैक्सीनेशन 137 साइट्स पर हुआ। इसमें प्रथम डोज 1291 ने लगवाई और द्वितीय डोज लेने वालों की संख्या 3403 रहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो