1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुम्बई-जोधपुर फ्लाइट से उतरे यात्रियों का 8 फीट लंबे सांप से हुआ सामना, एयरपोर्ट पर मच गया हड़कंप

Snake in Airport: सांप का रंग गेहुंआ था। 8 फीट लम्बा होने की वजह से उसके रेंगने पर अधिकांश यात्रियों और एयरपोर्टकर्मियों का ध्यान उधर चला गया। इतने बड़े सांप को देखकर महिलाएं और बच्चे घबरा गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Snake in Airport

पत्रिका फोटो

जोधपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के अरावइल एरिया में करीब आठ फीट लम्बा सांप दिखने पर अफरा तफरी मच गई। मुम्बई-जोधपुर की फ्लाइट में आए यात्री इतने बड़े सांप को देखकर घबरा गए। जोधपुर एयरपोर्ट पर एक सांप तेजी से रेंगते हुए नजर आया।

सांप का रंग गेहुंआ था। लम्बा होने की वजह से उसके रेंगने पर अधिकांश यात्रियों और एयरपोर्टकर्मियों का ध्यान उधर चला गया। इतने बड़े सांप को देखकर महिलाएं और बच्चे घबरा गए। हालांकि एयरपोर्टकर्मियों ने स्थिति को काबू में कर लिया था।

नहीं मिला सांप

सीआइएसएफ और एयरपोर्टकर्मियों ने सांप को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह एक्स-रे मशीन के पास से निकल गया। सांप को पकड़ने के लिए पूरे कन्वेयर बेल्ट को खोलकर जांचा गया, लेकिन सांप नहीं मिला।

यह वीडियो भी देखें

इनका कहना है

एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी की वजह से एक सांप आ गया था, जो वापस चला भी गया।

  • डॉ. मनोज उनियाल, निदेशक, जोधपुर एयरपोर्ट