कोरोना से गई 9 और जिंदगियां, 531 नए रोगी मिले
जोधपुर में कोरोना का कहर

जोधपुर. कोरोना का सितम जोधपुर में बरकरार है। शहर के विभिन्न समाजों में लोगों की लगातार संक्रमण से मौतें हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे है। शहर में शुक्रवार को 9 और संक्रमितों की मौतें हो गई। 3-3 मौतें महात्मा गांधी अस्पताल, मथुरादास माथुर अस्पताल व एम्स जोधपुर से सामने आई है। इस बीच निजी अस्पताल की मौतें तो सामने तक नहीं आ रही है। जोधपुर में अब तक 53584 मरीज संक्रमित और 689 से अधिक रोगियों की मौतें हो चुकी हैं। गत 27 दिनों में जोधपुर में कुल 13847 मरीज संक्रमित और 183 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी हैं। शहर में सर्वाधिक संक्रमित रेजिडेंसी जोन में 46 और देहात में बनाड़ (मंडोर ) क्षेत्र में 33 सर्वाधिक संक्रमित मिले हैं।
इन 9 मरीजों की मौत
महात्मा गांधी अस्पताल में बलदेव नगर निवासी चंद्रराम ( 65) का निधन हो गया। जिनकी रिपोर्ट मरणोपरांत पॉजिटिव आई। बागर चौक निवासी जयनारायण ( 70) व पवन विहार निवासी दिलीप गोयल ( 62) की मौत हो गई। मथुरादास माथुर अस्पताल में दुर्गा नगर झालामंड निवासी जब्बेरसिंह (40 ), कुड़ी भगतासनी लक्ष्मीनगर निवासी भंवरी देवी ( 72) और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी लक्ष्मण हिरानी ( 60) की मौत हो गई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स जोधपुर ) में रातानाडा निवासी शेरसिंह ( 83), चौपासनी मंदिर के पास रहने वाले बृज मोहन ( 75) व जोधपुर निवासी शंकरलाल ( 65) का भी निधन हो गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज