Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाय को रोटी खिला रही 9 साल की मासूम की तरफ कर रहा था अश्लील इशारे, गुस्साए लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा

Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर शहर में एक स्थान पर गाय को रोटी खिला रही बालिका से एक व्यक्ति ने अश्लील इशारे किए।

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur Crime News

आरोपी यासीन। फोटो सोर्स: सोशल

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में एक स्थान पर गाय को रोटी खिला रही बालिका से एक व्यक्ति ने अश्लील इशारे किए। आस-पास के लोगों ने यह हरकत देखी तो उस व्यक्ति को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी नौ साल की पुत्री से अश्लीलता करने के बारे में यासीन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर जांच शुरू की है।

आरोपी की हरकत देखकर भड़के लोग

आरोप है कि बालिका शनिवार अपराह्न गाय को रोटी खिलाने घर से निकली थी। तब कुछ दूरी पर खड़े आरोपी ने बालिका को अश्लील इशारे किए। उसे अपने पास बुलाने का प्रयास भी किया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने आरोपी की हरकत देख ली। उन्होंने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। फिर पुलिस को सूचना दी। मारपीट करने का वीडियो भी बनाया गया।

यह भी पढ़ें: नाबालिग का अपहरण कर जंगल में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने शांति भंग में किया गिरफ्तार

आरोपी को थाने ले जाने के बाद पूछताछ कर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी इलेक्ट्रिशियन है और काम के लिए दुकान की तलाश करने उधर गया था।


यह भी पढ़ें

मजदूरी के रुपए मांगना पड़ा महंगा! दो युवकों को JCB से बांधकर बुरी तरह पीटा