
पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी। फोटो: पत्रिका
Sawai Madhopur Crime News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में नाबालिग से हैवानियत का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले नाबालिग का अपहरण किया और फिर जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी हीरालाल मीणा ने बताया कि 2 अप्रेल को नाबालिग के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में भाई ने बताया कि मोनू पुत्र रामलाल मीणा तथा राजेंद्र मीणा पुत्र हरिराम मीणा निवासी गड़रवास नाबालिग का अपहरण कर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया। ग्रामीण सीईओ ने मामले की जांच की। ऐसे में घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। इन्हें पकड़ने को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया तथा टीम ने फरार चल रहे नामजद आरोपियों को रविवार को डिटेन कर गिरफ्तार किया है।
Published on:
02 Jun 2025 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
