1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICAI: सीए इंटर में 94 प्रतिशत फेल, आर्टिकल को तरसेंगे प्रेक्टिशनर सीए

ICAI Intermediate results 2022  

2 min read
Google source verification
ICAI: सीए इंटर में 94 प्रतिशत फेल, आर्टिकल को तरसेंगे प्रेक्टिशनर सीए

ICAI: सीए इंटर में 94 प्रतिशत फेल, आर्टिकल को तरसेंगे प्रेक्टिशनर सीए

- जोधपुर में केवल 75 विद्याथथीार् पास, 500 सीए इंतजार कर रहे आर्टिकल का

- गत वर्ष की तुलना में आधा रहा परीक्षा परिणाम, केवल 6 प्रतिशत पास

जोधपुर. दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने गुरुवार को सीए इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। रिजल्ट देखकर कइयों की पैरों तले जमीन सरक गई। दोनाें ग्रुप से परीक्षा देने वाले केवल 6 फीसदी विद्याथीZ ही उत्तीर्ण हुए हैं। करीब 94 फीसदी फेल हो गए। गत परिणाम की तुलना में परीक्षा परिणाम आधा रहा। पिछली बार 12 फीसदी रिजल्ट रहा था।

जोधपुर में दोनों ग्रुप देने वाले 133 में से केवल 8 जने पास हुए। संभवत: पहली बार सिंगल डिजिट में परिणाम रहा है। कुल मिलाकर जोधपुर में करीब 75 विद्याथीZ ही आर्टिकलशिप के लिए योग्य हुए हैँ। इसमें से 20-25 जने आर्टिकलशिप के लिए बाहर चले जाएंगे। पीछे केवल 50 बच्चे रहेंगे। वर्तमान में करीब 500 सीए आर्टिकल का इंतजार कर रहे हैं। सभी सीए इन 50 बच्चों को खींचने की कोशिश करेंगे। हालात यह हो गए हैं कि प्रेक्टिशनर सीए को अब वेतन पर अपने यहां असिस्टेंट रखने पड़ रहे हैं। कॉमर्स के प्रति रुझान कम होने से आने वाले समय में िस्थति और भी भयावह हो जाएगी।

सीए नगरी: द्वितीय ग्रुप में एक भी छात्र पास नहीं

जोधपुर के संदर्भ में भी परीक्षा परिणाम 6 प्रतिशत ही रहा। यहां दोनों ग्रुप एक साथ देने वाले 133 परीक्षार्थियों में से केवल 8 जने पास हुए। दोनों ग्रुप देने वाले में से 24 ने केवल प्रथम ग्रुप पास कियाा, जबकि एक भी परीक्षाथीZ दूसरा ग्रुप पास नहीं कर सका। केवल प्रथम ग्रुप देने वाले 246 में से 43 और केवल द्वितीय ग्रुप देने वाले 261 में से 61 जने पास हुए।

पूरे देश में टफ रिजल्ट

आईसीएआई की ओर से मई में इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसका परिणाम गुरुवार दोपहर को जारी किया गया। पूरे देश में 24 हजार 475 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप यानी बोथ ग्रुप से परीक्षा दी, जिसमें से केवल 1337 ही पास हुए। परिणाम 5.46 प्रतिशत रहा। दिसम्बर 2021 में हुई इंटर का परिणाम फरवरी 2022 में आया था। उसमें बोथ ग्रुप देने वाले 31 हजार 136 में से 3598 पास हुए यानी 11.56 फीसदी परिणाम रहा।

फरवरी 2022 का परिणाम

ग्रुप------- परीक्षा दी-----पास हुए----- प्रतिशत में

बोथ ---- 31136 ---- 3598 ---- 11.56 %

प्रथम---- 79822 ---- 17387 ---- 21.78 %

द्वितीय----62029 ---- 7327---- 11.81 %

21 जुलाई 2022 का परिणाम

ग्रुप------- परीक्षा दी ------ पास हुए----- प्रतिशत में

बोथ ---- 24475 ---- 1337 ---- 5.46 %

प्रथम ---- 80605----10717---- 13.30 %

द्वितीय----63777----7943---- 12.45 %

-------------------------

इस बार परीक्षा परिणाम बहुत अधिक टफ रहा। प्रेक्टिशनर सीए को बड़ी मुश्किल से आर्टिकल मिलेंगे।अभिषेक सोनी, सदस्य, आईसीएआई जोधपुर चेप्टर