7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नीदरलैण्ड का कार्डियोलॉजिस्ट बन एम्स की महिला डॉक्टर से 18 लाख ठगे

- सोशल मीडिया पर सम्पर्क के बाद घनिष्ठता बढ़ाई, मेडिकल उपकरण खरीदने के बहाने महिला डॉक्टर से 9890 यूरो हासिल किए

2 min read
Google source verification
Fraud with AIIMS lady Doctor

साइबर ठगी

जोधपुर.

सोशल मीडिया से सम्पर्क में आने के बाद शातिर ठग ने नीदरलैण्ड का कार्डियोलॉजिस्ट बन एम्स की महिला डॉक्टर से घनिष्ठता बढ़ाई और टर्की से मेडिकल उपकरण खरीदने के बहाने 9890 यूरो यानि नौ लाख रुपए ऐंठ लिए। तीन गुना वापस लौटाने का झांसा देकर बैंक खाते की जानकारी ली व टैक्स के नाम पर 9.35 लाख रुपए और काट लिए।

पुलिस के अनुसार मूलत: गुवाहाटी हाल सुभाष कॉलोनी गली-10 निवासी डॉ अनुष्का शुक्ला बैद्य एम्स में डॉक्टर हैं। गत 15 अक्टूबर को एक ऐप से डॉ अनुष्का का सम्पर्क आकाश से हुआ था। उसने खुद को नीदरलैण्ड में कार्डियोलॉजिस्ट होने की जानकारी दी। चैटिंग के बाद दोनों के बीच सम्पर्क बढ़ा और वे शादी करने की बात करने लगे। इस बीच, 22 अक्टूबर को आकाश ने सोशल मीडिया पर कॉल कर कहा कि उसका प्राइप ट्रस्ट सेविंग खाता फ्रीज कर दिया गया है और वह अपने क्लिनिक के लिए मेडिकल उपकरण खरीदने टर्की के इस्ताम्बुल आया है। उसने उपकरण के बिलों का भुगतान कर दिया है, लेकिन शिपिंग व होटल चार्जेज का भुगतान करने के लिए उसके पास पर्याप्त राशि नहीं है। उसने आर्थिक मदद मांगी और जल्द वापस लौटाने का भरोसा दिलाया था। बार-बार आग्रह करने पर डॉ अनुष्का ने बड़ोदा में डॉक्टर मित्र से बात की और उनकी मदद लेकर डॉ आकाश के बैंक खाते में 9890 यूरो यानि नौ लाख रुपए ट्रांसफर करवाए।

28 अक्टूबर को डॉ आकाश ने महिला डॉक्टर को कॉल कर पहले मदद के प्रति आभार जताया और फिर बीस हजार अधिक यानि कुल 30 हजार यूरो जमा कराने की जानकारी दी। जो आरबीआइ के जरिए खाते में जमा होंगे। दूसरे दिन कॉल और ई-मेल आया। जिसमें उसके बैंक की सम्पूर्ण जानकारी मांगी गई। जो उसने भेज दी। फिर टैक्स क्लीयरेंस, ट्रांसफर व प्रोसेस फीस के नाम पर 9.35 लाख रुपए काट लिए गए। अभी तक पीडि़ता डॉक्टर को 18 लाख 35 हजार रुपए नहीं मिले हैं।