scriptसंभाग में कुल 273 इंग्लिश मीडियम का लक्ष्य, लेकिन खुले 153 | A total of 273 English medium target in the division, but 153 open | Patrika News

संभाग में कुल 273 इंग्लिश मीडियम का लक्ष्य, लेकिन खुले 153

locationजोधपुरPublished: Aug 17, 2022 07:43:49 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

करीब 40 फीसदी स्कूल और खुलना बाकी

संभाग में कुल 273 इंग्लिश मीडियम का लक्ष्य, लेकिन खुले 153

संभाग में कुल 273 इंग्लिश मीडियम का लक्ष्य, लेकिन खुले 153

जोधपुर.शिक्षा विभाग की बहुचर्चित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अभी संभाग में पूरे नहीं खुले हैं। जोधपुर समेत संभाग के छह जिलों में अब तक महज 153 स्कूल शुरू किए गए हैं। जबकि लक्ष्य कुल 273 विद्यालय खुलने का हैं, अभी 120 विद्यालय खुलना शेष हैं। संभाग में अभी तक 60 प्रतिशत जितना ही लक्ष्य पूरा हुआ है। सर्वाधिक स्कूल जालोर व पाली में खुलना शेष है। जालोर जिले में 38 स्कूल और पाली में कुल 28 स्कूल खुलना बाकी है।
39 हजार 9 सौ विद्यार्थी अध्ययनरत

संभाग के छह जिलों में कुल 39 हजार 9 सौ विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कुल स्वीकृत पद 3419 हैं, कार्यरत पद 1468 हैं और 1951 पद रिक्त चल रहे हैं। हालांकि विभागका कहना हैं कि शेष रहे विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन हैं। रिक्त पदों को विभाग ने साक्षात्कार के माध्यम से भरने की प्रक्रिया कर ली है। इन शिक्षकों को जल्द पदस्थापन दिया जाएगा। इस कारण वर्तमान में रिक्त पदों की संख्या अधिक हैं।
शहर में अभिभावकों में जोरदार क्रेजशहर के इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी स्कूलों को लेकर अभिभावकों में शुरू से जोरदार क्रेज रहा है। अभी जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में भी कई स्कूलें अंग्रेजी माध्यम होना बाकी है। जबकि दूसरी ओर कई अभिभावक ये भी मांग उठा रहे हैं कि इंग्लिश मीडियम के साथ दूसरी पारी में जोधपुर में हिंदी माध्यम स्कूल भी बनाया जाए, लेकिन विभाग के आदेश के बावजूद अभी तक दूसरी पारी में हिंदी माध्यम स्कूल खुलना शुरू नहीं हुए हैं।
यहां इतने स्कूल खुलना बाकी

जिला- लक्ष्य-उपलिब्ध-नामांकनजोधपुर-67-54-13936

बाड़मेर-42-26-8924जैसलमेर-8-8-1922

पाली-58-30-7409जालोर-63-15-2709

सिरोही- 35-20-4900

इनका कहना हैं…

अभी कई स्कूलें खुलना प्रक्रिया में हैं। जिन स्कूलों में साक्षात्कार हुए हैं, वहां पदस्थान कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। शेष रिक्तियों पर भी जल्द साक्षात्कार होंगे।- प्रेमचंद सांखला, संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, जोधपुर संभाग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो