13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरीः अयोध्या के लिए शुरू होंगी आस्था स्पेशल ट्रेनें, इस तरीके से की जाएगी निगरानी

Aastha special trains अयोध्या में 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा के बाद रामलला दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के 8 रेलवे स्टेशनों से 26 जनवरी से आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
aastha_special_trains_for_ayodhya.jpg

Aastha special trains

अयोध्या में 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा के बाद रामलला दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के 8 रेलवे स्टेशनों से 26 जनवरी से आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार सभी रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड के पैसेंजर मार्केटिंग डायरेक्टर विपुल सिंघल ने देश के सभी रेलवे जोन से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए सभी क्षेत्रीय रेलवे जोनल सहित संबंधित उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित किया है।

ये 8 स्टेशन शामिल: इन स्टेशनों में जोधपुर के अलावा उदयपुर, पाली मारवाड़, जयपुर, हिसार ( हरियाणा राज्य का यह शहर बीकानेर मण्डल का स्टेशन है व उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में है), भगत की कोठी, बाड़मेर व जैसलमेर स्टेशन शामिल है।

जोधपुर से अलग-अलग 5 दिन चलेगी
स्टेशन- तारीख- फेरे
उदयपुर- 26 जनवरी- 1
पाली मारवाड़- 27 जनवरी- 1
जयपुर- 27 जनवरी- 1
भगत की कोठी- 27 जनवरी- 1
हिसार- 8 फरवरी- 1

यह भी पढ़ें- Good News : रेलवे का बड़ा फैसला, शिवदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 8 ट्रेनों का होगा ठहराव, बदले रूट से दौड़ेंगी 4 ट्रेनें

बाड़मेर- 29 जनवरी, 5 व 12 फरवरी- 3
जैसलमेर- 19 व 26 फरवरी- 2
जोधपुर- 27 जनवरी, 3, 10,17 व 24 फरवरी- 5

यह भी पढ़ें- Indian Railway : स्पेशल ट्रेनों के बारे में देरी से मिलने वाली सूचना से यात्री परेशान, रेलवे से नई मांग