
About the delay of Jodhpur-Delhi Sarai Railway
जोधपुर . दिल्ली सराय रोहिल्ला 22481-82 रेल सेवा को समय पर चलाने के लिए रेलवे बोर्ड कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिसके चलते रेण, डेगाना, छोटी खाटू, लाडनू, डीडवाना, सुजानगढ़ के रास्ते यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह गाड़ी पिछले करीब ८ माह से देरी से चल रही है। जिसका खमियाजा न केवल यात्रियों को बल्कि रेलवे को राजस्व के रूप में भी भुगतना पड़ रहा है।
देरी की वजह मगध एक्सप्रेस के साथ लिंक
रेण निवासी आरटीआई कार्यकर्ता दीनदयाल बंग ने देरी से चल रही इस गाड़ी के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर समस्या समाधान की मांग की। रेलवे बोर्ड ने पत्र उत्तर पश्चिम रेलवे को भेज दिया, जिस पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने जवाब दिया कि जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 22481-82 मगध एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12401-2 के साथ लिंक की वजह देरी से चल रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने लिंक परिवर्तन के लिए रेलवे बोर्ड व उत्तर रेलवे को समस्या समाधान के लिए अवगत कराया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। लिंक परिवर्तन का फैसला रेलवे बोर्ड करता है।
लगातार ८ माह से देरी से चल रही
वाया डेगाना-रतनगढ़ के मध्य रात्रि के समय चलने वाली यह एकमात्र रेल सेवा है, जो पिछले ८ माह से लगातार देरी से चल रही है। इस देरी की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जारी है देरी से चलने का सिलसिला
दिल्ली सराय रोहिल्ला- जोधपुर (२२४८२) का देरी से चलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को इस्लामपुर से चलकर नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 12401 मगध एक्सप्रेस के रद्दीकरण के चलते रविवार को लिंक रेंक की कमी से 22482 दिल्ली सराय-जोधपुर रद्द रही। गाड़ी के देरी से चलने के कारण यह गाड़ी लगभग 45 प्रतिशत खाली चल रही है, और इससे रेलवे को अब तक 10 करोड़ का राजस्व नुकसान हो चुका है।
Published on:
22 Jan 2018 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
