एबीवीपी ने विवि में किया प्रदर्शन, बंद करवाने का प्रयास
JNVU News
- दसवें दिन भी धरना जारी

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर छात्रहित की मांगों को लेकर एबीवीपी का धरना शुक्रवार को दसवें दिन भी जारी रहा। कार्यकत्र्ताओं ने विवि केंद्रीय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए उसे बंद करवाने का प्रयास किया। कई विभागों में कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। एबीवीपी का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, वे धरना खत्म नहीं करेंगे।
एबीवीपी के महामंत्री प्राण जोशी ने बताया कि उनकी मांग विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत फीस माफ करने, 3 फरवरी को लाठीचार्ज के विरोध में लिखित में माफी मागंने, शिक्षक भर्ती के अयोग्य बर्खास्त 28 शिक्षकों की नियुक्त निरस्त करने, प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को इच्छित विषय देने, छात्रावास में समुचित व्यवस्था करनो, एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति करने, शैक्षणिक सत्र तय करने, पाठ्यक्रम तय करने और विवि को अतिक्रमण मुक्त करना है। एबीवीपी ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे विवि के दीक्षांत समारोह में भी प्रदर्शन करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज