scriptaccused who fled after stealing a jeep was caught in Jalgaon | Theft : जीप चोरी कर भागे आरोपी को जलगांव में पकड़ा | Patrika News

Theft : जीप चोरी कर भागे आरोपी को जलगांव में पकड़ा

locationजोधपुरPublished: Dec 25, 2022 12:13:34 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- चोरी की जीप बरामद

Theft : जीप चोरी कर भागे आरोपी को जलगांव में पकड़ा
Theft : जीप चोरी कर भागे आरोपी को जलगांव में पकड़ा
जोधपुर।
झंवर थाना पुलिस (Police station Jhanwar) ने दईपड़ा खींचियान गांव में मकान के चौक में खड़ी जीप चोरी (Jeep stolen from house) करने के मामले में आरोपी को महाराष्ट्र के जलगांव से गिरफ्तार (Jeep theft caught from Jalgaon) किया। उससे चोरी की जीप बरामद की गई है।
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दईपड़ा खींचियान निवासी उमाराम पुत्र खंगारराम सुथार के भाई के घर के चौक में खड़ी जीप गत 4 दिसम्बर की रात चोरी कर ली गई थी। तलाश के बाद चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। जांच में गांव के ही पर्वतसिंह पर संदेह हुआ। उसकी तलाश की गई, लेकिन वो गायब हो गया। उसके संबंध में मिले सुराग के आधार पर पुलिस दल जोधपुर, पाली, समदड़ी, सूरत, मध्यप्रदेश भेजे गए। गत दिनों उसके महाराष्ट्र के जलगांव जिले में अमलनेहर गांव में होने की सूचना मिली। पुलिस अमलनेहर पहुंची और तलाश के बाद पर्वतसिंह को पकड़ लिया। उसे झंवर थाने लाकर पूछताछ की गई तो जीप चोरी करना कबूल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जीप बरामद की गई। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मामला पहले से दर्ज है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.