
आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समितियों की हुई बैठक
आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समितियों की हुई बैठक
मथानिया. कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में जिला स्तरीय आदर्श विद्या मंदिर में प्रबंध समितियों के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मथानिया के बालरवा रोड पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रबंध समितियों की बैठक में विद्या भारती जोधपुर के प्रांत सचिव महेन्द्र दवे, जोधपुर के चेयरमैन ओमप्रकाश चारण, जोधपुर जिला मंत्री तुलसीराम पंचारिया, जिला सचिव संग्राम सिंह काला समेत जिले भर के विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्य, स्थानीय समितियों के अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नई शिक्षा नीति पर चर्चा की गई।
बच्चों को पिलाई पोलियो मुक्ति खुराक
मथानिया. पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को मथानिया क्षेत्र के हजारों नन्हे-मुन्हे बच्चों को पोलियो मुक्ति की खुराक पिलाई गई। मथानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क े प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुल्तान सिंह चारण ने बताया कि क्षेत्र में 0-5 वर्ष तक बच्चों को पोलियो रोग मुक्ति के लिए पोलियो मुक्ति खुराक पिलाई गई। रामपुरा, मथानिया, चौपासनी, कोटडा उम्मेदनगर, किरमसरिया, कुतड़ी समेत डेढ़ दर्जन गांवों में बच्चो को वैक्सीन पिलाई।
खेजड़ी के पेड़ से गिरने पर किसान की मौत
मथानिया. क्षेत्र के भैसेर कोटवाली गांव में खेजड़ी के पेड़ की छंगाई के दौरान गिरने से एक किसान की मौत हो गई। मथानिया थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि किशोर सिंह पुत्र चेनाराम सियोल निवासी भैंसेर कोटवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई पारसराम (31) खेत में खेजड़ी के पेड़ पर लूंग छंगाई का कार्य कर रहा था। इस दौरान संतुलन बिगडऩे से नीचे गिर गिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। उसे इलाज के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार को तडक़े उसने दम तोड़ दिया।
Published on:
09 Nov 2020 12:34 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
