27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक फैसले से आम जनता को लगा बड़ा झटका, जानिए कैसे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से नवीन जिले जोधपुर ग्रामीण का शुभारंभ किया।

3 min read
Google source verification
jodhpur_rural_district.jpg

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से नवीन जिले जोधपुर ग्रामीण का शुभारंभ किया। जिला कलक्टर परिसर के गांधी पार्क में आयोजित समारोह में जोधपुर ग्रामीण जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जोधपुर ग्रामीण जिला की स्थापना की गई। कार्यक्रम धर्मगुरुओं की मौजूदगी में हवन व मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। देर रात सरकार ने आदेश जारी कर हिमांशु गुप्ता को ग्रामीण को अतिरिक्त प्रभार दे दिया, वहीं हरजीलाल अटल को ओएसडी नियुक्त किया।

यह भी पढ़ें- सबसे बड़ा बदलावः अब प्रदेश के 5 जिलों से लगेगा पाकिस्तान का बॉर्डर, जानिए क्यों

वहीं सुबह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में 26 से 33 जिले बने, लेकिन एक ही बार में 33 से 50 जिलों वाला राजस्थान बनाने का काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है। उन्होंने कहा कि नए जिलों के गठन से कानून व्यवस्था मजबूत होगी। सुशासन की दृष्टि से आमजन की जिला प्रशासन तक पहुंच आसान होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुशासन की नवीन शैली विकसित की है। डॉ. गर्ग ने राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों को भी गिनाया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग ने धर्मगुरुओं का पुष्पगुच्छ भेंट कर सत्कार किया। इससे पूर्व कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने अधिसूचना का पठन किया। उन्होंने कहा कि नवीन जिले का गठन मुख्यमंत्री गहलोत के सुशासन की परिकल्पना का ही परिणाम है।

यह भी पढ़ें- Weather Forecast: 40 दिनों तक झमाझम बारिश कराने वाले मानसून को लेकर आई बड़ी खबर, लगेगा झटका, जानिए कैसे

अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ सुनीता पंकज ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र ङ्क्षसह सोलंकी, विधायक शहर मनीषा पंवार, विधायक हीराराम, महापौर नगर निगम उत्तर कुन्ती देवड़ा, जिला प्रमुख लीला मदेरणा, राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जैश मालू, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, महानिरीक्षक रेंज जयनारायण शेर, पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ सहित पार्षद और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


फलोदी कलक्ट्रेट विकसित होगा मिनी सचिवालय की तर्ज पर, ग्रामीण जिले का कार्यालय तय नहीं

जोधपुर जिले का दायरा छोटा हो गया है। अब जोधपुर जिला सिर्फ मंडोर से लेकर पाल बालाजी तक रह गया है। यानि की अब पाल बालाजी के दर्शन करके कोई व्यक्ति डाली बाई मंदिर तक भी जाएगा तो वो जोधपुर जिले से निकलकर जोधपुर ग्रामीण जिले में पहुंच जाएगा। जोधपुर ग्रामीण जिले का कार्यालय कहां होगा, यह अभी तक प्रशासन को पता नहीं। इधर, जोधपुर जिले से अलग होकर बने फलोदी जिले का कलक्ट्रेट मिनी सचिवालय की तर्ज पर बनने जा रहा है। फलोदी जिले का कलक्ट्रेट मिनी सचिवालय की तर्ज पर विकसित होगा। इसकी कवायद पूर्व में ही अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय स्थापित होने के साथ ही की जा चुकी है। अब फलोदी जिला कलक्टर कार्यालय का संचालन भी वर्तमान में एडीएम कार्यालय में किया जाएगा। हालांकि कलक्टर कार्यालय का संचालन शुरू होने तक आईजीएनपी के प्रशासनिक भवन को भी तैयार किया गया है।


राजस्थान स्मार्ट सिटी पर रहेगा सपना

स्मार्ट सिटी बनने के लिए जोधपुर ने काफी प्रयास किए थे। आरंभिक तौर पर जब स्मार्ट सिटी की घोषणा की गई थी तो जोधपुर उसमें शामिल नहीं था। उसके बाद से ही प्रयास जारी रहे। उसके बाद खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान स्मार्ट सिटी में जोधपुर को शामिल किया था, लेकिन अब जिलों के विभाजन के बाद स्मार्ट सिटी के दायरे से दूर हो गए है।

जेडीए से मिलने वाली राशि का भी घाटा

जेडीए की ओर से काटी जाने वाली कॉलोनियों का 15 प्रतिशत हिस्सा भी जोधपुर को नहीं मिलेगा, क्योंकि जेडीए की ओर से काटी जाने वाली सभी कॉलोनियां जोधपुर ग्रामीण जिले में आएगी तो उसका प्रतिशत भी उसी जिले को मिलेगा। वहीं जोधपुर महानगर बनने के बाद से ही मेट्रो की उम्मीद जगी थी, लेकिन अब जोधपुर शहर को मेट्रो की सौगात भी नहीं मिल पाएगी। क्योंकि मेट्रो मिलने की सबसे बड़ी शर्त आबादी 20 लाख या उससे ज्यादा होना महत्वपूर्ण होती है, लेकिन अब जोधपुर शहर की जनसंख्या 12 लाख से ज्यादा ही रह गई है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग