scriptडाक्टर बनना चाहता है जोधपुर का आदित्य | Aditya of Jodhpur wants to become a doctor | Patrika News

डाक्टर बनना चाहता है जोधपुर का आदित्य

locationजोधपुरPublished: Jul 09, 2020 12:05:38 am

Submitted by:

Nandkishor Sharma

7 से 8 घंटे तक नियमित पढाई की आदित्य ने
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को बारहवीं विज्ञान वर्ग के नतीजे घोषित

डाक्टर बनना चाहता है जोधपुर का आदित्य

डाक्टर बनना चाहता है जोधपुर का आदित्य

जोधपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को बारहवीं विज्ञान वर्ग के घोषित नतीजे में जोधपुर के सर्वोदय सीनियर सैकन्डरी स्कू ल के छात्र आदित्य विश्नोई ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। जोधपुर के आदित्य ने परिणाम आने के बाद पत्रिका से बातचीत में बताया की भविष्य में उनकी डाक्टर बनने की इच्छा है। इसके लिए वह सितम्बर में होने वाली नीट की तैयारी में जुटे है। आदित्य ने बताया कि उनके दिवंगत दादा पुलिस कांस्टेबल रहे। वर्तमान में पापा सेना में सूबेदार है और ताऊजी राजस्थान पुलिस में एएसआइ है। सभी देश की सेवा में योगदान दे रहे है । अब आदित्य चिकित्सक बनकर गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करना चाहता है। जिले के एकलखोरी गांव के आदित्य की बड़ी बहन ममता बीएसटीसी कर चुकी है और वह भी अध्यापिका बनकर सेवाएं देना चाहती है। आदित्य ने बताया कि प्रतिदिन स्कूल में अध्ययन के अलावा 7 से 8 घंटे तक नियमित पढाई की है। आदित्य को बालीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के गीत और बॉलीवुड के नए गीतों पर डांस के साथ पौधों की देखभाल करने का शौक है। आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षक राजू, बलवीर, सरोज मैम, हरिराम के मार्गदर्शन और परिजनों को दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो