7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व CM गहलोत के बाद गजेन्द्र शेखावत और जोगाराम के ‘लापता’ होने के पोस्टर वायरल, जानें अब क्या हुआ विवाद?

Poster viral in Jodhpur: जोधपुर में पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर लगे थे, अब केंद्रीय मंत्री और कैबिनेट मंत्री के लापता होने के पोस्टर वायरल हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Poster viral in Jodhpur

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लापता होने का पोस्टर विवाद सामने आने के बाद अब लूणी क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल के लापता होने के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

लूनी नदी में लगातार प्रदूषण बढ़ने और स्थानीय प्रशासन की ओर से इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर नाराज लोगों ने यह पोस्टर वायरल किए हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जोधपुर में पूर्व मुख्यमंत्री और सरदारपुरा से वर्तमान विधायक अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर लगे थे। वार्ड नंबर-69 स्थित सांसी कॉलोनी और रातानाडा की बस्तियों में जगह-जगह 'लापता विधायक' के पोस्टर लगाए गए थे।

जगह-जगह लगे पोस्टर

क्षेत्र की गलियों में जगह-जगह लगे पोस्टरों में लिखा गया था कि हमारे विधायक जी लापता हैं, थे मासे दूर हो गया अशोक जी… श्री अशोक जी गहलोत विधायक सरदारपुरा एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अपनी विधानसभा से चुनाव के बाद से लापता हैं। कहीं दिखे तो बोलिए की विधानसधा में जाए और विकास के लिए कुछ करें।

बड़े प्रदर्शन की चेतावनी

क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि सड़कें खराब हैं और पानी की भी किल्लत है। सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, लेकिन चुनाव के बाद अशोक गहलोत ने कभी भी क्षेत्र का दौरा नहीं किया।

यह वीडियो भी देखें

लोगों ने कहा कि यहां सरकारी स्कूलों में शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। सांसी कॉलोनी के एक प्रतिनिधि ने कहा कि अगर समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर गरमाई सियासत, अब मदन दिलावर का कांग्रेस पर तीखा पलटवार