28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCC : सी सर्टिफिकेट पाकर खिले चेहरे, उड़ान भरेंगी छात्राएं

सी सर्टिफिकेट वितरण समारोह

2 min read
Google source verification
NCC : सी सर्टिफिकेट पाकर खिले चेहरे, उड़ान भरेंगी छात्राएं

NCC : सी सर्टिफिकेट पाकर खिले चेहरे, उड़ान भरेंगी छात्राएं

जोधपुर. श्री सुमेर महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को श्री सुमेर महिला महाविद्यालय, कमला नेहरू महिला महाविद्यालय, ऐश्वर्या कॉलेज, जीत कॉलेज, हनवंत गर्ल्स कॉलेज एवं महिला पी जी महाविद्यालय की छात्राओं को एनसीसी (NCC) 3 राज गर्ल्स बटालियान की आर्मी विंग का सी सर्टिफिकट प्रदान किया गया। सर्टिफिकेट पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

मुख्य अतिथि 3 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी जोधपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल नवदीप सिंह बेदी ने कहा कि एनसीसी आपको जीवन में अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित करती है। विंग कमांडर अभिषेक सिंह ने एनसीसी एयरविंग के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कच्छवाहा ने सुमेर संस्थान का परिचय दिया। सचिव जसवंत सिंह कछवाहा ने धन्यवाद दिया। इस मौके एनसीसी 3 राज गर्ल्स बटालियन के सीनियर जीसीआई सुमन राठौड, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. निधि परिहार, एएनओ आर्मी विंग की लेफ्टिनेट किरण सांखला एवं एयरविंग की सीटीओ हर्षिता कच्छवाहा समेत कई स्टाफ और कैडेट उपिस्थत थे।

एनसीसी की सीख जीवन में उतारें-कुलपति शर्मा

एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर में 1 राज. इंजीनियरिंग रेजीमेंट एनसीसी 2019 बैच के कैडेट्स का ‘सी’ सर्टिफिकेट वितरण समारोह कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजत किया गया।

कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि आपने जो भी यहां से सीखा है उसे जीवन में उतारें।समारोह में कमान अधिकारी कर्नल बलदेव चौधरी ने कहा कि जब एक कैडेट एनसीसी में प्रवेश लेता है, उसी दिन से अनुशासन एवं एकता से राष्ट्र निर्माण में जुट जाता है। एनसीसी अधिकारी कैप्टेन कमलेश कुम्हार ने कहा कि एनसीसी युवाओं में देशभक्ति और नेतृत्व की भावना विकसित करने में मदद करता है।

इस मौके एनसीसी अधिकारी मेजर हरलाल और पूर्व कैडेट नेताराम चौधरी को डीजी एनसीसी कमेंडेशन कार्ड (प्रशंसा पत्र) दिया गया। समारोह में अंडर ऑफिसर आयुषी शेखावत और कैडेट गौतम परिहार ने वीडियोग्राफी के माध्यम से तैयार की गई एनसीसी ट्रेनिंग की झलकियां दिखाई।इस मौके कुलसचिव पदमा राम मिरधा, डीन सुनील शर्मा, डीन छात्र कल्याण प्रो. ए. के. वर्मा समेत कई अतिथि मौजूद रहे।