अधिकारियों को दिए निर्देश
जोधपुर शहर में हुई तेज बारिश के बाद सड़कें लबालब हो गई। शहर की ऐसी स्थिति को देखते हुए बैठक स्थल पर पहुंचीं दिया कुमारी ने ड्रेनेज सिस्टम के बारे में अधिकारियों से भी पूछा तो अधिकारी जवाब तक नहीं दे पाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि शहर के ड्रेनेज सिस्टम का प्लान बनाओ। मुझे गोलमाल जवाब नहीं बल्कि जल्द से जल्द प्लान चाहिए। सरकार सड़कें बनाएगी और ड्रेनेज प्लान नहीं होगा तो फिर से सड़कें क्षतिग्रस्त होगी। शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने कहा, मैडम ग्राउंड लेवल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। यहां वे ही अधिकारी हैं, जो गत सरकार में थे। अधिकारी सिर्फ आपको गोलमोल रिपोर्ट बनाकर भेज रहे हैं।
जोधपुर शहर हुआ पानी-पानी
गौरतलब है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचारी तंत्र का असर पश्चिमी राजस्थान पर आने से मंगलवार शाम को जोधपुर में मूसलाधार बारिश हुई। करीब एक घंटे तक बरसात से शहर पानी-पानी हो गया। सड़कों और मुख्य मार्गों पर पानी का बाळा आ गया। आधा फीट तक पानी की चादर चलने लगी। दफ्तरों और कार्यस्थलों से लौट रहे लोग ट्रेफिक जाम में फंस गए। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, मसूरिया, पाल रोड में अपराह्न 4.45 बजे ही तेज बारिश शुरू हो गई, जबकि पावटा, मंडोर में थोड़ी देर बाद शुरू हुई। एयरफोर्स स्थित मौसम विभाग कार्यालय पर शाम 5.10 बजे बारिश शुरू हुई। ऐसे में मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे तक 10.4 मिलीमीटर बारिश ही मापी। रात 8.30 बजे तक 42.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार परिसंचरण तंत्र का असर बुधवार और गुरुवार को भी रहेगा। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण के सभी विद्यालयों सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों में बुधवार को अवकाश घोषित किया है।