6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AU CONSTITUTION PARK –कृषि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को पढ़ाएगा संविधान का पाठ

- बन रहा संविधान पार्क- 40 फीट ऊंचे संगमरमर के स्तम्भ पर लिखी जाएगी प्रस्तावना - राज्यपाल ने 2020 में प्रदेश के विश्वविद्यालयो में संविधान पार्क बनाने की जताई थी आवश्यकता

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

May 22, 2023

AU--कृषि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को पढ़ाएगा संविधान का पाठ

AU--कृषि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को पढ़ाएगा संविधान का पाठ

जोधपुर।

जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को कृषि शिक्षा के साथ संविधान की जानकारी भी देगा। इसके लिए कृषि विश्वविद्यालय में संविधान पार्क बनाया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों के साथ यहां आने वाले आम नागरिक को भी संविधान की जानकारी हो सके । कृषि विवि के प्रशासनिक भवन व कृषि अनुसंधान के पास वाली जगह पर संविधान पार्क बनाया जा रहा है। यह पार्क करीब 1 करोड़ रुपयों की लागत से तैयार किया जा रहा है और इसका निर्माण कार्य लगभग तीन माह में पूरा होगा।

----------------------

स्तम्भ पर लिखे जाएंगी प्रस्तावना, मूल अधिकार

निर्माणाधीन संविधान पार्क में करीब 40 फीट का ऊंचा संगमरमर का स्तम्भ का निर्माण किया जाएगा। जिस पर संविधान की मूल प्रस्तावना, मूल अधिकार, कर्तव्य, अनुसूचियों की जानकारी आदि लिखे जाएंगे। इनके अलावा, महापुरुषों की कांसे की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएगी।

-------------

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बन चुका

प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 24 जून 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा के दौरान कृषि विवि सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को संविधान पार्क बनाने की आवश्यकता जताई थी। इसकी अनुपालना में जोधपुर के आयुर्वेद विश्वविद्यालय में संविधान पार्क तैयार कराया गया और फरवरी 2022 में आयुर्वेद विवि के पांचवे दीक्षान्त समारोह के दौरान राज्यपाल ने वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया था। वहीं अब जल्द ही कृषि विवि में भी संविधान पार्क तैयार हो जाएगा।

-----------------

ये कार्य भी प्रगति पर

- 12.50 करोड़ में करीब 5025 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्रशासनिक भवन ।

- 18 करोड़ रुपयों की लागत से गर्ल्स-ब्वॉयज अत्याधुनिक होस्टल।

- 2 करोड़ रुपयों की लागत से विवि परिसर में फार्मर गेस्ट हाउस ।

- 31 करोड की लागत से डेयरी प्रौद्योगिकी व एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज भवन निर्माण कार्य प्रगति पर।

------

विवि में संविधान पार्क बन रहा है, जो जल्द ही तैयार हो जाएगा। इससे विद्यार्थियों को संविधान की मूल प्रस्तावना, अधिकारो-कर्तव्यों की जानकारी मिलेगी।

प्रो बीआर चौधरी, कुलपति

कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर