देशभर के एयरपोर्ट पर 27 मार्च से समर शेड्यूल लागू हुआ था। इस दौरान ट्रूजेट एयरलाइंस कंपनी को उदयपुर से जैसलमेर वाया जोधपुर होते हुए फ्लाइट चलाने का स्लॉट दिया गया लेकिन एयरलाइंस कंपनी ने एयरपोर्ट पर संपर्क ही नहीं किया। स्लॉट होने के बावजूद फ्लाइट संचालित नहीं हो सकी। अब एयरलाइंस कंपनी ने दुबारा 11 अप्रैल से स्लॉट ले लिया है लेकिन इस बार भी पहले की तरह स्लॉट खाली पड़ा रहेगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में केवल जयपुर और उदयपुर के मध्य केवल एक ही इंटरस्टेट फ्लाइट संचालित हो रही है जबकि उड़ान योजना के अंतर्गत जयपुर, उदयपुर के अलावा जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और कोटा एयरपोर्ट को अनुमति मिली हुई है लेकिन कोई भी एयरलाइंस कंपनी इसमें रुचि नहीं दिखा रही है
एयरपोर्ट पर यात्री बढ़े, समर शेड्यूल में भी भीड़ इस साल जोधपुर एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल लागू होने के बावजूद 8 शहरों से फ्लाइट का संचालन हो रहा है जिसके कारण यात्रियों की संख्या में पहली बार गर्मियों में भी बढ़ोतरी हुई है। महीने में तकरीबन 90 हजार यात्रियों की ्रआवाजाही हो रही है। उधर यात्री सुविधाओं को लेकर रविवार को भी एक यात्री ने ट्वीट करके व्यवस्थाएं सुधारने की बात कही थी।
महीना---------- एयरक्राफ्ट मूवमेंट----- यात्रियों की संख्या अक्टूबर 2021 ----- 648 ----- 81184 नवम्बर 2021 ----- 925 ----- 117103 दिसम्बर 2021----- 907 ----- 118715 जनवरी 2022 ----- 710 ----- 67045 फरवरी 2022 ----- 610 ----- 81703
मार्च 2022 ----- 724 ----- 88661