scriptएनएलयू जोधपुर में पहली बार सभी 22 गोल्ड मैडल छात्राओं ने जीते | All 22 gold medal girls won for the first time in NLU Jodhpur | Patrika News

एनएलयू जोधपुर में पहली बार सभी 22 गोल्ड मैडल छात्राओं ने जीते

locationजोधपुरPublished: Jan 18, 2021 12:06:50 pm

NLU Jodhpur
-वर्चुअल दीक्षांत समारोह: प्री रिकोर्डेड, कम खर्चे में बगैर तामझाम के साथ डिग्रियां अनुमोदित- पहली बार दीक्षांत समारोह में शोभायात्रा नहीं, दीक्षांत भाषण भी नहीं

एनएलयू जोधपुर में पहली बार सभी 22 गोल्ड मैडल छात्राओं ने जीते

एनएलयू जोधपुर में पहली बार सभी 22 गोल्ड मैडल छात्राओं ने जीते

जोधपुर. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) जोधपुर का 14 वां दीक्षांत समारोह रविवार सुबह 10 बजे वर्चुअल तौर पर आयोजित किया गया। 52 मिनट का यह समारोह प्री रिकॉर्डेड था। पहली बार समारोह में दीक्षांत शोभायात्रा नहीं थी। मुख्य अतिथि नहीं होने से पहली बार दीक्षांत भाषण का भी आयोजन नहीं किया गया। एनएलयू के इतिहास में पहली बार सभी 22 गोल्ड मेडल छात्राओं ने जीते। छात्रों को एक भी गोल्ड मेडल नसीब नहीं हुआ। बीए एलएलबी की छात्रा पंजाब निवासी मौली आशीष लखनपाल ने सर्वाधिक 10 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। ईति मिश्रा ने चार और ईसा गोविला ने तीन गोल्ड मेडल जीते।
शनिवार को रिकॉर्ड, रविवार को ब्रॉडकास्ट
एनएलयू जोधपुर के दीक्षांत समारोह की रिकॉर्डिंग शनिवार को की गई, जिसका प्रसारण रविवार सुबह 10 बजे हुआ। समारोह में सबसे पहले एनएलयू के कुलाधिपति व राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती ने दीक्षांत समारोह शुरू करने की अनुमति दी। इसके बाद कुलपति प्रो. पूनम सक्सेना ने अपना प्रतिवेदन पढ़ा।
कोई थ्री डी अवतार नहीं, केवल फोटो व सर्टिफिकेट
दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020 में पास आउट होने वाले कुल 167 विद्यार्थियों की उपाधियां अनुमोदित की गई। इसमें 102 स्नातक, 63 स्नातकोत्तर और दो पीएचडी के विद्यार्थी थे। प्रतिवेदन के बाद समस्त 167 विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट और फोटो स्क्रीन पर दिखाए गए। समारोह के 22 गोल्ड मेडल लेने वाली छात्राओं के सर्टिफिकेट और फोटो भी स्क्रीन पर आए। समारोह बिल्कुल सादा था। कोई रोबोट व थ्री डी अवतार जैसी तकनीक नहीं थी। एनएलयू ने बहुत कम खर्चे में यह आयोजन किया। समारोह के अंत में एनएलयू के शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
इन्हें मिले गोल्ड मैडल
1 त्रिलोकचंद मांगीलाल संचेती गोल्ड मेडल- मौली आशीष लखनपाल
2 संपत राज भंडारी गोल्ड मेडल- इति मिश्रा
3 स्व. प्रणिता मेहता गोल्ड मेडल- मौली आशीष लखनपाल
4 स्व. गोपालमल मेहता गोल्ड मेडल-मौली आशीष लखनपाल
5 माथुर अमर लक्ष्मी गोल्ड मेडल-मौली आशीष लखनपाल
6 जस्टिस चांदमल लोढ गोल्ड मेडल- मौली आशीष लखनपाल
7 वाइस चांसलर गोल्ड मेडल- रागिनी अग्रवाल
8 डॉ रंजना मेसी गोल्ड मेडल- मौली आशीष लखनपाल
9 स्व. नानीबाला मित्रा गोल्ड मेडल- प्रज्ञा चाण्डक
10 स्व. सुनील कुमार शाह कुमकुम शाह गोल्ड मेडल- संभवी कल्ला
11 स्व. प्रणिता मेहता गोल्ड मेडल- इति मिश्रा
12 स्व. तारा मेसी गोल्ड मेडल- इति मिश्रा
13 मिलन कुमार बनर्जी गोल्ड मेडल- इति मिश्रा
14 स्व. प्रो. वाईके तिवारी गोल्ड मेडल- मौली आशीष लखनपाल
15 प्रोफेसर वेदनाथम एस शास्त्री गोल्ड मेडल- मौली आशीष लखनपाल
16 लक्ष्मी रामशंकर प्रधान गोल्ड मेडल- मौली आशीष लखनपाल
17 सुधा जगदीशचंद्र एन. मूंदड़ा गोल्ड मेडल- ईषा गोविला
18 वंदना देवेंद्र मेहता गोल्ड मेडल- बारासा बोर्थठाकुर
19 नानी ए पालकीवाला गोल्ड मैडल- ईषा गोविला
20 स्व. जस्टिस कृष्णमल लोढ़ा गोल्ड मेडल- ईषा गोविला
21 पुष्बकंवर नेमीचंद डाकलिया गोल्ड मेडल- प्रियल तरवेचा
22 लक्ष्मी देवी नरसिंह दास मूंदड़ा गोल्ड मेडल- मौली आशीष लखनपाल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो