31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में बड़ा हादसा, अस्पताल की दीवार में घुसी बालोतरा हादसे में घायल पुलिसकर्मियों को लाई एंबुलेंस, सामने आया वीडियो

Jodhpur Accident: राजस्थान के जोधपुर में आज बड़ा हादसा हो गया। घायल पुलिसकर्मियों को लाई एंबुलेंस बेकाबू होकर अस्पताल की दीवार में जा घुसी। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।

2 min read
Google source verification

Jodhpur Accident: जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में आज बड़ा हादसा हो गया। घायल पुलिसकर्मियों को लाई एंबुलेंस बेकाबू होकर अस्पताल की दीवार में जा घुसी। इस हादसे में एएसपी बुरी तरह घायल हो गए। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

मौके पर मौजूद अस्पताल स्टाफ ने तुरंत घायलों का उपचार शुरू किया। जानकारी के मुताबिक आइजी रेंज जोधपुर की अपराध व सतर्कता के एएसपी की एसयूवी और एक कार में शुक्रवार सुबह आमने सामने की भिड़ंत हो गई।

हादसे में एसयूवी सवार एएसआई सहित तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसा बालोतरा जिले में बायतु पनजी के पास हादसा हुआ। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घायलों के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर

सूचना पर बायतु थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया। इसके बाद घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया। लेकिन, अस्पताल पहुंचते ही एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई।

अस्पताल की दीवार में घुसी एंबुलेंस

घायल पुलिसकर्मियों को लाई एंबुलेंस मथुरादास माथुर अस्पताल के गेट के अंदर आ गई। लेकिन, रैंप पर चढ़ते ही तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और अस्पताल की दीवार में जा घुसी। बताया जा रहा है कि समय पर ड्राइवर एंबुलेंस को नहीं मोड पाया। जिसके कारण गाड़ी ट्रॉमा वार्ड की दीवार से जा टकराई।

दीवार और एंबुलेंस के बीच फंसे एएसपी

एएसपी (ग्रामीण) भोपाल सिंह लखावत दीवार और एंबुलेंस के बीच फंस गए। उनके पैर में फ्रैक्चर आया है। वहीं, एएसपी की पीठ के साइड में लोहे की एंगल घुस गई। हादसे में रेलिंग और कांच टूट गए और एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, एएसपी छवि शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी हादसे में बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही आइजी रेंज विकास कुमार और कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल, सभी घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में उपचार जारी है।