22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह ने जोधपुर में पटेल की मूर्ति का किया अनावरण, बोले- इतिहास और देश ने सरदार पटेल के साथ न्याय नहीं किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शनिवार को देर रात की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अगवानी की।

less than 1 minute read
Google source verification
amit shah in jodhpur

जोधपुर। देश के एकमात्र ऐसे व्यक्ति जिनके साथ न इतिहास ने न्याय किया और न ही देश ने, उनके गुण, त्याग, बलिदान व दूरदर्शिता का सुफल देश को आज भी चखने के लिए मिल रहा है। भाजपा के शासन से पहले उनको उचित न्याय व सम्मान भी नहीं मिला था।

अब भाजपा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति लगवाई और उन्हें मान दिया। यह बात देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कही। वे सर्किट हाउस परिसर में सरदार पटेल की मूर्ति अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : ‘MOU के बाद 10-12 फीसदी ही आ पाता है इन्वेस्टमेंट’, Rising Rajasthan को लेकर गहलोत ने शेयर किए अपने अनुभव

शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक परिवार की भक्ति में रची बसी कांग्रेस पार्टी ने सरदार पटेल की याद में कोई स्मारक तक नहीं बनाया। सालों तक दबाने का प्रयास किया, लेकिन सत्य को कोई दबा नहीं सकता। सूरज की तरह दैदिप्यमान होकर आता है। सरदार पटेल ने खुद कभी नाम - प्रसिद्धी की चिंता नहीं की। अगर वे नहीं होते तो 556 से ज्यादा रियासतें एक होकर भारत का नक्शा नहीं दिखता।

जोधपुर के साथ गुजरात व राजस्थान की कई रियासतों को एकजुट कर भारत में शामिल किया। जोधपुर में लगी यह प्रतिमा कई पीढियों तक युवाओं को प्रेरणा देती रहेगी। इस बार उसकी 150की जयंती को दो वर्ष मनाने का निर्णय किया है।