
Amitabh Bachchan, amitabh in jodhpur, birth of gaj singh's grandson, ex MP gaj singh, gaj singh jodhpur, gaj singh, Royal Family of Jodhpur, Thugs of Hindostan, jodhpur news
जोधपुर . बिग बी अमिताभ बच्चन ने बुधवार को उम्मेद भवन में पूर्व सांसद गजसिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पूर्व सांसद ने बिग बी को इण्डियन हैड इंजरी फ ाउंडेशन कार्यक्रम और कला, संस्कृति, पर्यटन व सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों की जानकारी दी। बिग बी ने कहा कि आवश्यकता होने पर वे भी इसमें सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने पूर्व राजमाता एवं पूर्व सांसद कृष्णाकुमारी व शिवराजसिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बिग बी ने उम्मेद भवन पैलेस को विश्व का सुन्दर महल और मेहरानगढ़ दुर्ग के स्थापत्य कला व रखरखाव की सराहना की। बिग बी ने गजसिंह के पौत्र राज भंवर सिराजदेव से भी कुछ देर बातचीत की।
ठीक तीन साल बाद बिग बी उम्मेद भवन में
जोधपुर वन वल्र्ड रिट्रीट के द्वितीय सीजन में शिरकत करने के लिए बिग बी 20 मार्च को जोधपुर आए थे। उम्मेद भवन में इंडियन हैड इंजरी फाउंडेशन की सहायतार्थ देश-विदेश से स्वैच्छिक सहयोग से कलात्मक दुर्लभ वस्तुएं, आभूषण, मूर्तियों एवं बेशकीमती एंटीक वस्तुओं की नीलामी की गई थी। अमिताभ सहित देश-विदेश की 200 प्रमुख हस्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया था। ठीक तीन साल बाद पुन: 21 मार्च को अमिताभ ने उम्मेद भवन में समय बितया। वहीं गुरुवार को बिग बी वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए।
अमिताभ ने ट्वीट कर बताई मेहरानगढ़ की भव्यता
इससे पहले चल रही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जोधपुर के ऐतिहासिक मेहरानगढ़ पर फिदा हो गए हैं। बिग बी पिछले तीन-चार दिन से ट्वीटर पर इस किले के स्थापत्य, भव्यता और गौरवशाली इतिहास के सम्मोहन का जिक्र कर रहे हैं। बुधवार रात उन्होंने मेहरानगढ़़ के ऊपर चील की उड़ान के फोटो ट्वीट करते हुए उसे इस किले की भव्यता और पवित्र धार्मिक प्रतीक के रूप में बताया था। उन्होंने मेहरानगढ़ की स्थापत्य से जुड़ी और मंदिरों की फोटो ट्वीटर पर दी थी। वे इस किले को हर एंगल से देख, जान और समझ रहे हैं। वे इसके इतिहास में रूचि लेते हुए इसके अनछुए पहलुओं की जानकारी ले रहे हैं।
Published on:
22 Mar 2018 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
