scriptजोधपुर में अनुमानित 11 लाख बच्चों को लगेंगे कोविड टीके | An estimated 11 lakh children will get Kovid vaccines in Jodhpur | Patrika News

जोधपुर में अनुमानित 11 लाख बच्चों को लगेंगे कोविड टीके

locationजोधपुरPublished: Oct 15, 2021 11:48:54 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
 
कोरोना बचाव

जोधपुर. कोरोना बचाव टीका अब 2 से अंडर-18 आयवुर्ग के बच्चों को लगेगा। हालांकि इसके लिए तिथि तैयार नहीं है, लेकिन जोधपुर में अनुमानित 11 लाख बच्चे के कोविड टीका लगेगा। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन व निर्देश के बाद टीकाकरण किया जाएगा। विभाग के पास वैक्सीनेशन कराने की पूरी क्षमता है। उल्लेखनीय हैं कि बच्चों के वैक्सीन लगाने के फरमान अब कभी भी आ सकते है, विभाग ने अपने स्तर पर डाटा आदि की तैयारियां शुरू कर दी है। जिले में शुक्रवार को 64 साइट्स पर वैक्सीनेशन चला। इसमें 610 को प्रथम डोज लगी और 1878 ने आकर द्वितीय डोज लगवाई। जोधपुर में अभी भी हैल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीके लग रहे हैं।
इधर, शून्य कोरोना संक्रमित
जिले में शुक्रवार को कोरोना का आंकड़ा शून्य ही आया। 1 रोगी को डिस्चार्ज दिया गया। इस साल 71244 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67503 और 12 सौ की मौत हुई। 3 एक्टिव केस चल रहे हैं। अक्टूबर माह के 15 दिन में 5 पॉजिटिव व 13 डिस्चार्ज है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो