scriptअनंत चतुर्दशी कल | Anant chaturdashi tomorrow | Patrika News

अनंत चतुर्दशी कल

locationजोधपुरPublished: Sep 22, 2018 02:06:06 am

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

– पदमसर जलाशय में विसर्जन रोक की मांग

jodhpur

अनंत चतुर्दशी कल

जोधपुर. सूर्यनगरी में 11 दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन रविवार को किया जाएगा। प्रतिमाओं का मुख्य विसर्जन समारोह गुलाब सागर जलाशय में होगा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों व घरों में स्थापित मूर्तियों के विसर्जन की तैयारियां शुरू हो गई है। सूर्यनगरी में विभिन्न मोहल्लों व कॉलोनियों में आयोजित गणपति महोत्सव में भक्ति संध्या व 56 भोग की धूम रही। शिवसेना की ओर से जालोरीगेट पर आयोजित गणपति महोत्सव में शनिवार को भक्ति संध्या का आयोजन होगा। बालोतरा के राजू माली भजन प्रस्तुत करेंगे।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 23 सेक्टर में क्षेत्रवासियों की ओर से छप्पन भोग का आयोजन किया गया। नागौरी गेट किला रोड़ स्थित किलेश्चर युवा मंडली की ओर से गणपति महोत्सव में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। संयोजक सौरभ पुरोहित ने बताया कि क्षेत्रवासियों की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गणेश सेवा मंडल की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 15 में आयोजित गणेश उत्सव में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। पदमगढ़ जल संरक्षण एवं संवद्र्धन परिषद की ओर से शुक्रवार को ब्रह्मपुरी स्थित महालक्ष्मी मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष जयप्रकाश दवे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पदमसागर जलाशय को प्रदूषण से रोकने, राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की पालना के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन देकर गणेश विसर्जन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। जलाशय पर पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस बल व बेरिकेट्स लगाकर पूुर्ण सुरक्षा व्यवस्था करने का आग्रह किया गया। परिषद की उपाध्यक्ष राजकुमारी दवे, लक्ष्मीधर व्यास, पं. वीरेंद्रराज जोशी, राजेंद्र ओझा, श्रीमाली समाज के अध्यक्ष महेंद्र बोहरा सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। डाली बाई युवा सेना एवं क्षेत्र के व्यापार मंडल की ओर से गणपति महोत्सव के तहत डाली बाई चौराहा पर शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। समिति के प्रतीक प्रजापत ने बताया कि भजन संध्या में दुर्गाजसराज एवं सहयोगी भजन प्रस्तुत करेंगे। कुंजगली मोहल्ला विकास समिति की ओर से गणपति महोत्सव में 56 भोग व भजन संध्या का आयोजन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो