
पत्रिका फोटो
Anita Choudhary Murder Update: ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या के मामले में मौका मुआयना और मकान व दुकान की तलाशी के बाद मृतका के पति ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराए, जिसमें उसने एफआइआर में लगाए आरोपों को दोहराया।
पुलिस के अनुसार सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता चौधरी गत 27 अक्टूबर को ऑटो से गंगाणा गई थी, जहां दूसरे दिन गुलामुद्दीन ने उसकी हत्या कर दी थी। शव के छह टुकड़े कर मकान के बाहर गाड़ दिए गए थे। 30 अक्टूबर को पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर शव के टुकड़े बरामद किए थे। पति मनमोहन चौधरी ने 31 अक्टूबर को एफआइआर दर्ज कराई थी।
अब 56वें दिन बुधवार शाम परिवादी जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सिकाऊ सुनील पंवार के समक्ष पेश हुए और पत्नी की हत्या के संबंध में प्राथमिकी बयान दर्ज करवाए। उन्होंने एफआइआर में जोधपुर के व्यवसायी तैयब अंसारी, गुलामुद्दीन व अन्य पर पत्नी की हत्या करने के आरोप लगाए थे। अब बयान में भी यही बात दोहराई गई है।
पुलिस की अब तक की जांच में गुलामुद्दीन की ही भूमिका सामने आई है। उसी ने अनिता के जेवर लूटने के लिए साजिश रचकर हत्या की थी। साजिश में पत्नी आबेदा को शामिल मानकर गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि सोमवार को पति मनमोहन व पुत्र राहुल जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनील पंवार के साथ गंगाणा में ग्रीन सिटी स्थित वारदातस्थल पहुंचे, जहां दोनों की मौजूदगी में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के मकान का मौका मुआयना किया गया।
पुलिस उनके साथ सरदारपुरा बी रोड स्थित मकान पहुंची, जहां बारीकी से तलाशी ली गई। तत्पश्चात सरदारपुरा बी रोड पर ब्यूटी पार्लर पहुंची। चाबी न मिलने पर पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी बनवाकर दुकान का ताला खुलवाया।
Published on:
26 Dec 2024 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
