स्कूलों में मात्र एक हजार रुपए में होगा वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थी व दानदाता सम्मेलन
शिक्षा विभाग

जोधपुर. शिक्षा विभाग 20 फरवरी से 20 मार्च के मध्य वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करेगा। इसी के साथ शिक्षा विभाग राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में पूर्व विद्यार्थी व दानदाता सम्मेलन भी करवाएगा। इसके लिए प्रति विद्यालय 1 हजार रुपए का बजट दिया गया है। सरकार ने प्रदेश भर में 1 करोड़ 48 लाख रुपए का बजट जारी किया है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त डॉ. भंवरलाल ने आदेश जारी कर कहा कि जिला, ब्लॉक व स्कूल स्तर पर वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित के लिए गठित समितियां ही आयोजन समिति का कार्य करेगी।
लें जनसहयोग
सरकारी स्कूलों में इस कार्यक्रम के लिए निर्देश दिए गए हैं कि यदि 1 हजार रुपए विद्यालय के लिए कम पड़ रहे है तो जनसहयोग से राशि प्राप्त करके भी कार्यक्रम को प्रभावी बनाना है।
बजट आवंटन
जिला- बजट
जयपुर- 9.41
उदयपुर-7.32
जोधपुर-6.83
भरतपुर-5.34
अजमेर-5.12
बीकानेर-4.23
कोटा-3.12
( राशि लाखों में , सरकार ने प्रदेश भर में 1 करोड़ 48 लाख रुपए का बजट जारी किया है। )
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज