जोधपुर।
नागौरी गेट थानान्तर्गत (Police station nagouri gate) शिप हाउस (ship house) के पास सरगरा कॉलोनी (Sargara colony) में आपसी रंजिश के चलते ग्यारह जनों ने हथियारों से लैस होकर एक मकान में जानलेवा हमला (deadly attack in a house armed with weapons) कर दिया। पिता व पुत्र घायल हो गए। महिला के भी चोट आईं। हमलावर पकड़े नहीं जा सके हैं।
पुलिस के अनुसार सरगरा कॉलोनी निवासी हीरालाल सरगरा के मकान में जानलेवा हमला किया गया है। तलवार, बैस बॉल बैट व लाठियों से लैस ग्यारह युवक बोलेरो कैम्पर में आए। वे घर में घुसे और हमला कर दिया। हीरालाल व अन्य परिजन ने लाठियों से प्रतिरोध किया। जिसके चलते सभी हमलावर एकबारगी बाहर भाग गए। हो-हल्ला होने लग गया। प्रतिरोध के बावजूद हमलावर दुबारा वहां आए और हथियारों से हमला कर दिया। जिससे हीरालाल व उनका पुत्र आकाश घायल हो गया। पत्नी के चोटें आईं।
घरवालों के चीखने चिल्लाने व प्रतिरोध करने के चलते सभी हमलावर वहां से भाग गए। महिला की तरफ से अनिल लेगा, आकाश सरगरा सहित ग्यारह जनों के खिलाफ घर में घुसकर जानलेवा हमला करने व एससी-एसटी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। थानाधिकारी शेषकरण का कहना है कि दोनों पक्षों में आपसी रंजिश है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।