नौ राज्यों के कलाकार कल से करेंगे परम्परागत लोक कलाओं का मनोहारी प्रदर्शन
- लोकानुरंजन मेला कल से

जोधपुर. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से राष्ट्रीय स्तर के तीन दिवसीय लोकानुरंजन मेले का आगाज गुरुवार से जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाउन हॉल में कोविड-19 की नियमों की पालना के साथ किया जाएगा। मेले का आगाज राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा करेंगे।
अकादमी सचिव एलएन बैरवा ने बताया कि लोक कला के इस महाकुंभ में देश के नौ राज्यों के कलाकार अपनी लोकरंजन परम्परागत लोक कलाओं का मनोहारी प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला तथा हरियाणा कला परिषद कुरूक्षेत्र के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। दो चरणों में आयोजित हो रहे मेले के प्रथम चरण में 18 फरवरी को शाम 6.30 बजे से टाउन हॅाल के खुले प्रांगण में मेलानुमा परिवेश में प्रदेश की विभिन्न प्रदर्शनात्मक लोककलाओं का प्रदर्शन होगा। इसमें चकरी नृत्य जानकीलाल चाचौडा, सहरिया नृत्य गोपाल धनुक-शहबाद, बम्ब नृत्य शशिबाला-लक्ष्मणगढ, बहुरूपिया अकरम खां-बांदीकुई, युवाओं की गेर राधेश्याम कीटनोद, शेखावटी का ढप नृत्य गोपाल पाबुसर, शहनाई वादन ऐहसान जोधपुर, तीन ढोल थाली बांकिया गोविन्द मिरासी जोधपुर, जादूगर नरेन्द्र उफ शनि जोधपुर, कच्ची घोड़ी दिलवार मिरासी जोधपुर, भारतीय लोक कला मंडल की कठपुतली नृत्य प्रमुख विशेष आकर्षण होंगे। दूसरे चरण में अन्य प्रदेशों की लोक कलाओं के साथ ही राजस्थान के लोक कलाकारों की ओर से पूरे प्रदेश की लोककलाओं से रूबरू करवाया जाएगा। शाम 7.15 से प्रेक्षागृह के अंदर इरफान खान एवं साथी श्रीनगर जम्मू कश्मीर, रूफ नृत्य, प्रकाश विशिष्ट एवं साथी, उतराखंड छपेली नृत्य, जोगिन्दर सिंह हब्बी एवं साथी, सिरमोर, हिमाचल प्रदेश सिरमोरी फाग नृत्य, श्रद्धा संविदकर एवं साथी मुम्बई, महाराष्ट्र लावणी नृत्य, अशोक गुडा एवं साथी, हरियाणा अरमिन्दर सिंह एवं साथी, गिद्धा नृत्य शीशपाल सिंह, रोहतक, घूमर नृत्य कंचन भाई राठवा, छोटा उदयपुर, गुजरात राठवा नृत्य महेन्द्र भाई, लतीपुर, गुजरात गरबा नृत्य सरस्वती कला मंडी, गोवा समई देखनी नृत्य के प्रदर्शन होंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज