18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस युवा में है ‘शक्तिमान’ जैसी ताकत, एक झटके में खींच लेता है हवाई जहाज और ट्रेन का इंजन

Rajasthan News : शहर के युवाओं में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। वे अपने टैलेंट की वजह से देशभर में जोधपुर का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं।

2 min read
Google source verification
arvind_joshi.jpg

Rajasthan News : शहर के युवाओं में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। वे अपने टैलेंट की वजह से देशभर में जोधपुर का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं। ऐसे ही एक युवा हैं अरविंद जोशी, जिन्होंने हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बनाई हैं। अरविंद ने रेल का इंजन खींचने, दांत से 200 किलो वजन उठाने और चार पहिया वाहनों को हाथों से रोकने जैसे कई स्टंट का प्रदर्शन किया है। वर्तमान में योग ट्रेनर के तौर पर अरविंद युवाओं व बच्चों को योग के गुर सिखा रहे हैं।

विरासत में मिली प्रतिभा
महामंदिर दूसरी पोल निवासी अरविंद ने महज छह साल की उम्र से ही हैरतअंगेज कारनामे करना शुरू कर दिया था। उन्हें हैरतअंगेज कारनामे करने की प्रतिभा विरासत में मिली है। उनके दादा गणपतलाल जोशी स्ट्रांगमैन शो करते थे और हरक्यूलिस ऑफ एशिया कहलाते थे। वहीं अरविंद के पिता नंदकिशोर जोशी भी हैरतअंगेज कारनामों के प्रदर्शन के माहिर रहे हैं। अरविंद छोटे थे तब घर में ही चेस्ट पर पत्थर रखकर तोड़ना, जमीन पर कीलें रखकर उस पर लेट जाना जैसे कारनामे करने लगे। धीरे-धीरे उन्होंने अपने कारनामों की संख्या बढ़ाते हुए योग साधना को भी बढ़ाया। वहीं योग ट्रेनर बनकर अपने कॅरियर की शुरुआत की।

आंख और गर्दन से लोहे की रॉड मोड़ देते हैं
आंख और गर्दन से लोहे की रॉड मोड़ना, गर्म पानी की थैली को मुंह से हवा भरकर फोड़ना, पीतल की परात को हाथ से फाड़ना, तलवार को मुंह से पेट में डालना, 10 बुलेट को रोकना, ट्रक को चेस्ट के ऊपर से निकलवाना, हवाई जहाज को खींचना, रेल का इंजन खींचना, मोटरसाइकिल पर स्टंट करना जैसे सैंकड़ों कारनामे अरविंद कर चुके हैं। उन्होंने टीवी शो ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ में तीन बार, ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ में दो बार अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया है। वहीं राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 400 किलो डेडलिफ्ट उठाने व योगा प्रतियोगिता में योग प्रदर्शन करने सहित सैंकड़ों कारनामों के कारण उन्हें राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई बार सम्मानित भी किया गया है।

यह भी पढ़ें- Road Accident : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने तीन युवकों को कुचला, मौके पर मौत


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग