5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषक कर कल्याण पर अड़ी सरकार, निर्णय नहीं लेने से दो सप्ताह से बंद है राजस्थान की कृषि मंडियां

प्रदेश में गत 5 मई से लागू कृषक कल्याण कर के विरोध में प्रदेश की सबसे बड़ी जीरा मंडी के साथ प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियां बंद हैं। इससे राज्य सरकार को प्रतिमाह मंडी शुल्क के रूप में आय का नुकसान हो रहा है। जीरा मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदड़ा ने बताया कि सरकार नए कर पर अड़ी है।

less than 1 minute read
Google source verification
ashok gehlot government is not withdrawing krishak kalyan cess

कृषक कर कल्याण पर अड़ी सरकार, निर्णय नहीं लेने से दो सप्ताह से बंद है राजस्थान की कृषि मंडियां

अमित दवे/जोधपुर. प्रदेश में गत 5 मई से लागू कृषक कल्याण कर के विरोध में प्रदेश की सबसे बड़ी जीरा मंडी के साथ प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियां बंद हैं। इससे राज्य सरकार को प्रतिमाह मंडी शुल्क के रूप में आय का नुकसान हो रहा है। जीरा मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदड़ा ने बताया कि सरकार नए कर पर अड़ी है। सरकार को इस कर को समाप्त करना चाहिए।

जीरा मंडी से सरकार को मंडी शुल्क के रूप में मई माह में होने वाली आय (लाख रुपए में )
कृषि जिंस- 2014-15-- 2015-16-- 2016-17-- 2017-18-- 2018-19-- 2019-20-- 2020-21
जीरा-- 2521437.50--3193385-- 1662120--2195373-- 2777250--4061680--115800
इसब-- 239810--- 551267--- 282832--- 733815--- 1043100--- 743550--- 42000

किसान मोर्चा ने जताई खुशी
भाजपा किसान मोर्चा ने आत्मनिर्भर भारत के तहत किसानों के लिए विशेष पैकेज जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शैलाराम सारण ने कहा कि कोराना महामारी के बीच देश को आत्मनिर्भर बनाने व अर्थव्यवस्था को गति देने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने किसान हित में जो घोषणाएं की है वह ऐतिहासिक है।

प्रवासी श्रमिकों को राजस्थान में ही मिलेगा रोजगार
लघु उद्योग भारती ने प्रवासी श्रमिकों को राजस्थान में ही रोजगार उपलब्ध कराने की पहल की है। इसके लिए भारती जोधपुर प्रांत की ओर से मंगलवार को एक वेबसाइट लांच की गई। भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक ललित शर्मा ने वेबसाइट का उद्घाटन किया।

फुटकर पावटा सब्जी मंडी आज से खुलेगी
फुटकर पावटा सब्जी मंडी बुधवार से खुलेगी। सब्जी मंडी का संचालन कोविड-19 के तहत समय-समय पर जारी एडवाइजरी की पूर्णतया पालना सुनिश्चित किए जाने के तहत किया जाएगा। सावित्री बाई फुले कृषि उपज मंडी समिति फल-सब्जी के सचिव रामसिंह सिसोदिया ने यह जानकारी दी।