
जोधपुर हादसे पर छलक पड़ा पूर्व मुख्यमंत्री का दर्द, ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना
जोधपुर . सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के माध्यम से जोधपुर में उनके विधानसभा क्षेत्र में हुए बहुमंजिला इमारत गिरने की घटना पर संवदेना व्यक्त की है। उन्होंने अपने दो ट्वीट कर लिखा है - सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र जोधपुर में बिल्डिंग गिरने की घटना अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है, कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर से बेहद चिंतित हूं। जोधपुर कलक्टर से भी फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली है। त्वरित राहत एवं बचाव कार्य कर सभी को शीघ्र सुरक्षित बाहर निकाला जाए और प्रभावितों को अविलम्ब उपचार एवं यथासम्भव मदद की जाए।
सूर्यनगरी में मंगलवार का दिन दहलाने वाला रहा। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके सरदारपुरा के बी रोड स्थित एक तीन मंजिला इमारत के धाराशाही होने से सनसनी फैल गई। इमारत के यकायक गिर जाने के कारण इसमें कुछ लोग मलबे के नीचे दब गए। अचानक हुए इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार सरदारपुरा के बी रोड स्थित तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी। इसके नीचे ही किराणा की दुकान संचालित होती थी। इसके नीचे दुकान व मकान में रहने वाले लोग दब गए। पुलिस व नगर निगम का बचाव दस्ता मौके पर राहत कार्यों में जुटकर लोगों को मलबे से बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पास ही गुलाब हलवा की इमारत के निर्माण के लिए गड्ढा खोदे जाने के कारण इमारत ढहने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बचाव कार्यों के दौरान मलबे के नीचे से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और इन घायलों को तुरंत ही महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया। वहीं एक और व्यक्ति के अंदर दबे होने के चलते राहत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की है कि यहां नियमों की अनदेखी कर चल रहे नींव खोदने के कार्यों के चलते यह हादसा हुआ है। इस संबंध में लोगों ने प्रशासन की मिलीभगत होने के आरोप भी लगाए हैं। पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ भी मौके पर पहुंच हादसे के कारणों का पता करने में जुटे रहे।वहीं बासनी के संजय कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी हादसा होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूल में जर्जर कमरे की पट्टियां गिरी पड़ीं। इससे ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो श्रमिक भी घायल हो गए हैं। जिन्हें एम्स में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों श्रमिक छत पर बैठकर जर्जर कमरे की छत तोडऩे का कार्य कर रहे थे और ठेकेदार कमरे में पट्टियां अलग करने का कार्य कर रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। बासनी थाने के उप निरीक्षक देवाराम व कैलाशदान मौके पर पहुंच मुआयना शुरू किया है।
Published on:
22 May 2018 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
