
दबंगई अंदाज में टोकने व दस्तावेज मांगने पर लुटेरे होने के अंदेशे में भागने पर की थी हत्या
जोधपुर।
लूनी थानान्तर्गत सजाड़ा रोड पर ऑटो चालक की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को अदालत ने गुरुवार को रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए। दो अन्य आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आ पाए हैं। यात्री लेकर सजाड़ा धाम जाने के दौरान रास्ते में तीनों आरोपियों ने ऑटो चालक को रोककर दबंगई अंदाज में टोकने और आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मांगने पर चालक को लुटेरे होने का अंदेशा हो गया था। तब वह बचने के लिए भागने लग गया था और फिर आरोपियों ने पकड़कर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की थी।
थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार डांगियावास थानान्तर्गत बिरामी गांव निवासी भवानी सिंह पुत्र भीखसिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। उससे पूछताछ के आधार पर हत्या में शामिल मलखानसिंह व रमेश भील को भी नामजद किया गया है, लेकिन दोनों आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
जांच में सामने आया कि मूलत: चानणा भाखर हाल कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी हरीश 22 पुत्र सुरेश पंवार गत 19 फरवरी को भगत की कोठी से मुम्बई निवासी सुनील गुप्ता को अपनी ऑटो में सजाड़ा धाम के लिए लेकर रवाना हुआ था। सजाड़ा रोड पर कार व बाइक पर सवार तीनों आरोपियों ने उसे रोक लिया था। पुलिस और दबंगई अंदाज में उससे पूछताछ करने लग गए थे और आधार कार्ड व दस्तावेज मांगे थे। इससे ऑटो चालक को तीनों पर लुटेरे होने का संदेह हो गया था। वहीं, आरोपियों को ऑटो चालक के चोर होने का अंदेशा था।
डरा-सहमे हरीश ने अपनी ऑटो भगा दी थी। आरोपियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया था और पत्थर से हमला कर दिया था। सिर में गंभीर चोट से हरीश की मौत हो गई थी।
यात्री के सामने कर दी थी ऑटो चालक की हत्या
वारदात के दौरान ऑटो में चालक हरीश के अलावा मुम्बई निवासी सुनील गुप्ता बतौर सवारी सवार था। उसी के सामने चालक का सिर पत्थर से कुचल दिया था। जिससे खून बहने से चालक की हत्या कर दी गई थी। पूरी वारदात सवारी के सामने हुई थी। उसी ने चालक के मोबाइल से भाई को सूचना दी थी।
Published on:
23 Feb 2024 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
