बाबा रामदेव पुरस्कारों की घोषणा
पत्रिका के विकास चौधरी को मिलेगा पुरस्कार

जोधपुर.बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से दिए जाने वाले राज्य स्तरीय बाबा रामदेव पुरस्कारों के नामों की घोषणा रविवार को संस्थान की चयन समिति द्वारा की गई। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करणसिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह में इस बार जोधपुर के अलावा जयपुर, अजमेर, अलवर, चूरू, बीकानेर, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली के लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कारों को तीन भागों में बांटा गया है। बाबा रामदेव लाइफटाइम एचिवमेंट अवार्ड भजन गायक स्वर्गीय मोहन झाला को मरणोपरांत दिया जाऐगा। बाबा रामदेव वरिष्ठ सेवा सम्मान में दैनिक भास्कर के विकास माथुर, राजस्थान पत्रिका के विकास चौधरी, दैनिक नवज्योति के अर्जुन पंवार, शास्त्रीनगर थाना प्रभारी पंकज राज माथुर, उत्कर्ष क्लासेज के तरूण गहलोत, भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के प्रवक्ता प्रवीण सुराणा, 24 न्यूज चैनल की शिल्पा नेगी, सौरभ पुरोहित, पार्षद पूजा पारीक, शिक्षिका मंजू प्रजापति, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. बजरंगलाल सारस्वत, सामाजिक संगठन ओमबन्ना टाइगर फोर्स, लाखोटिया महादेव मेला समिति पाली, घांची नवयुवक मंडल जोधपुर, समाजसेवी कन्हैयालाल चौहान अलवर, मिस राजस्थान सिद्धि जौहरी, शिक्षिका वंदना चौहान, रंगकर्मी मुजाहिर सुल्तान जई, 120 बार रक्तदान करने वाले बीकानेर के दिनेशसिंह भदोरिया, बरस बरस मारा इंद्रराजा भजन फेम अनिल सैन नागौर, डॉ.वीरेंद्र भाटी नागौर, गोपाल बाणिया बीकानेर, मंजू बोरवाल चूरू, अशोक व्यास, राजकुमार भाटी पोकरण, हुकमसिंह तंवर रामदेवरा, रोशनदीप श्रीमाली अजमेर, विजय कुमार घुस्सर, मोहनलाल गूंद, कालूराम नायक तथा बाबा रामदेव युवा प्रोत्साहन पुरस्कार शोभना गोयल, मांगीलाल मेघवाल, विकास गुर्जर जयपुर को दिया जाएगा। राठौड़ ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन संस्थान के स्थापना दिवस 7 फरवरी को किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज