scriptश्रद्धा से मनाई बाबा की ‘दशमी | Baba's 'Dashmi' celebrated with reverence | Patrika News

श्रद्धा से मनाई बाबा की ‘दशमी

locationजोधपुरPublished: Sep 17, 2021 12:32:20 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

 
सूर्यनगरी के सभी प्रमुख बाबा रामदेव मंदिरों में हुए धार्मिक अनुष्ठान

श्रद्धा से मनाई बाबा की 'दशमी

श्रद्धा से मनाई बाबा की ‘दशमी

जोधपुर. सामाजिक समरसता के पुरोधा लोक देवता बाबा रामदेव का समाधिस्थ दिवस गुरुवार को ‘दशमीÓ के रूप में मनाया गया। पुण्य दिवस पर सूर्यनगरी के सभी प्रमुख बाबा रामदेव मंदिरों में ऋतुपुष्पों का शृंगार किया गया। बाबा की ‘दशमीÓ के उपलक्ष्य में मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु गुंसाई बालीनाथ की समाधि स्थल पर सुबह पुजारी रोशन परमार ने 51 ज्योत से महाआरती कर देश में खुशहाली की कामना की। मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि कोविड गाइडलाइन के कारण मंदिर परिसर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहा। शाम को हुई आरती में अनिल सोलंकी, शिवप्रसाइ दईया, नितिन पंवार, नरेन्द्र गोयल, विजय राखेचा, वीरेन्द्र चौहान, शशिकांत, मफतलाल राखेचा, पुरुषोत्तम राखेचा आदि ट्रस्ट के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे। राईका बाग स्थित युगलजोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य अचलानंदगिरि के सान्निध्य में बाबा रामदेव के प्राकट्य दिवस से आयोजित अखंड यज्ञ की पूर्णारती की गई। सरदारपुरा 11वीं सी रोड स्थित रामसा पीर मंदिर में कोविड गाइडलाइन पालना के साथ धार्मिक अनुष्ठान किए गए।

ट्रेंडिंग वीडियो