25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी तक नहीं सुलझी है बाबू पहलवान की मर्डर मिस्ट्री, जोधपुर पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग

घर में घुसकर गला घोंटने के बाद ब्लेड से रेता था गला  

2 min read
Google source verification
murder mysteries of jodhpur

murder in jodhpur, old man murder, murder mystery, murder mysteries of jodhpur, jodhpur police, crime news of jodhpur, jodhpur news

विकास चौधरी/जोधपुर. शहर के भीतर विजय चौक में किसान छात्रावास के सामने स्थित मकान में घुसकर दिनदहाड़े वृद्ध बाबू पहलवान की हत्या कर दी जाती है। वारदात को तीन माह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन हत्या की गुत्थी अभी तक ब्लाइंड ही बनी हुई है। जांच कर रही सदर कोतवाली थाना पुलिस अभी तक कॉल डिटेल के ईद-गिर्द ही घूम रही है। न तो किसी संदिग्ध का पता लग पाया है और न ही हत्या के कारणों तक पुलिस पहुंच सकी है। जबकि जांच में पुलिस कमिश्नरेट के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ हर एक्सपर्ट जांच में लगाए जा चुके हैं, लेकिन नतीजा अभी तक सिफर ही है। थानाधिकारी इन्द्रसिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है। मोबाइल डिटेल के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं।

हर दृष्टिकोण व कारणों पर जांच, नतीजा शून्य


घर में पूजा-अर्चना व झाड़-फूंक करने वाले बाबू पहलवान की हत्या अभी तक रहस्य बनी हुई है। पुलिस अब तक हर पहलूओं पर जांच कर चुकी है। दो पुत्र व पुत्री के बीच सम्पत्ति को लेकर झाड़-फूंक करने को आने वालों और अन्य से जांच की जा चुकी है। इतना ही नहीं, बाबू पहलवान की सार-संभाल करने को आने वाली युवती से भी पुलिस जांच कर चुकी है, लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वारदात के दौरान क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल धारकों को एक-एक करके बुलाकर जांच की जा रही है, फिर भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह है मामला

विजय चौक निवासी बाबूलाल वैष्णव उर्फ बाबू पहलवान (७०) की गत २१ दिसम्बर की सुबह घर में घुसे चार युवकों ने हत्या कर दी थी। पांव में फ्रेक्चर के चलते बाबू पहलवान कई माह से व्हील चेयर पर थे। घर में घुसे चार युवकों ने व्हील चेयर पर ही गमछे से उनका गला घोंटा और फिर वहीं से ब्लेड लेकर गला रेत दिया था। अज्ञात के खिलाफ सदर कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।