scriptBarmer-Jaipur Superfast Express will go till Mathura | MATHURA --- LORD कृष्ण जन्मभूमि की राह हुई आसान | Patrika News

MATHURA --- LORD कृष्ण जन्मभूमि की राह हुई आसान

locationजोधपुरPublished: Nov 09, 2022 01:13:37 pm

Submitted by:

Amit Dave

- मथुरा तक जाएगी बाड़मेर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

- जोधपुर सहित मारवाड़वासियों को सीधी मिलेगी ट्रेन

MATHURA --- LORD कृष्ण जन्मभूमि की राह हुई आसान
MATHURA --- LORD कृष्ण जन्मभूमि की राह हुई आसान
जोधपुर।

मारवाड़वासियों के लिए अब भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा जाना आसान हो गया है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर के अलावा जोधपुर सहित मारवाड़ के लाखों यात्री अब यहां से मथुरा की यात्रा कर सकेंगे। लम्बे समय से मारवाड़वासियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने बाड़मेर से जयपुर के बीच सप्ताह में 5 दिन संचालित होने वाली ट्रेन को मथुरा तक विस्तार कर दिया है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग विवेककुमार सिन्हा ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार, 14 नवंबर से बाड़मेर से जयपुर जाने वाली ट्रेन मथुरा तक जाएगी। वर्तमान में जोधपुर से मथुरा के लिए सीधी ट्रेन नहीं है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.