GARBA ---गरबा बिट्स पर सीखे बेसिक स्टेप्स
जोधपुरPublished: Sep 22, 2022 07:49:04 pm
- डांडिया प्रशिक्षण के प्रति महिलाओं-बच्चों में उत्साह
- राजस्थान पत्रिका पान बहार डांडिया महोत्सव


GARBA ---गरबा बिट्स पर सीखे बेसिक सीखे स्टेप्स
जोधपुर। राजस्थान पत्रिका की मेजबानी में होने वाले पान बहार डांडिया महोत्सव के प्रशिक्षण शिविर शुरू हो चुका है। दस दिवसीय शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को महिलाएं व बच्चें गरबा बिट्स पर जमकर थिरके। शिविर के
बाद दो दिवसीय मुख्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कुछ सीमित बैच के लिए गुरुवार को भी आन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन हुए।