6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber crime : त्याहौरी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान

- नए मेलवेयर ऐप का खतरा!- ऑनलाइन खरीदारी के दौरान बैंकिंग ऐप पर डाल रहे प्रभाव

2 min read
Google source verification
file photo

Cyber crime

जोधपुर।
दीपावली (Deepawali) के चलते आमजन या रिटेलर्स ऑनलाइन ऐप (Online App) के मार्फत खरीदारी कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि आमजन की जेबें खाली करने के लिए साइबर अपराधी (Cyber criminals) भी सक्रिय हो गए हैं। ऑनलाइन शॉपिंग 9Online shopping) ऐप अथवा बैंकिंग ऐप पर नए मेलवेयर ऐप (Malware app) का खतरा मण्डराने लगा है। जो ग्राहकों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ बैंकों का डाटा भी लीक कर रहे हैं। (Cyber crime)
गत दिनों सीइआरटी-इन ने सोवा मेलवेयर के संबंध में चेतावनी जारी की थी। जिसके मार्फत मुख्यत: तीन बैंकों के ग्राहकों को बैंकिंग ऐप के संबंध में सचेत किया था। अब एक नए मेलवेयर सामने आया है। जो गूगल प्ले स्टोर से एन्ड्रॉयड ऐप को अपडेट करने के दौरान मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है। फिर ऐप का सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू कर यूजर के बैंक खाते व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अथवा अन्य पेमेंट ऐप से पेमेंट करने लग जाता है। चूंकि यूजर्स ने एसएमएस रीड करने की अनुमति दे रखी होती है इसलिए यह ऐप सब्सक्रिप्शन को ऑटो वैरिफाइ कर भुगतान करने लग जाता है।
ऐसे पहुंचा रहे हैं आर्थिक नुकसान
एन्ड्रॉयड ऐप के साथ-साथ ई-मेल व कैश बैक, सरप्राइज गिफ्ट के लिए बनी वेबसाइट भी ग्राहकों को झांसे में ले रही हैं। जो कम दर पर सामान, गिफ्ट दिखाकर ठगी कर रहे हैं। ऐसी अधिकांश वेबसाइट से या तो ऑनलाइन डिलीवरी नहीं होती है अथवा ग्राहकों तक सही सामान नहीं पहुंचता है।
जाल में न फंसे, यह सावधानियां बरतें
- यूजर्स कैश बैक, डिस्काउंट या शॉपिंग ऑन सेल के लिए आने वाले ई-मेल, चैट या एसएमएस पर आए लिंक पर क्लिक न करें।
- ऐप व वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले उनके रिव्यू, कॉन्टेक्ट इंफो, टर्म एण्ड कंडीशन व पॉलिसी जरूर चेक करें।
- फोटो, वीडियो एडिटिंग और की-बोर्ड थीम, फॉन्ट, स्कैनर, मेकअप संबंधित ऐप डाउनलोउ नहीं करें। यह ऐप को अपडेट करने समय मेलवेयर अटैक अधिक करते हैं अथवा यह ऐप डाटा चुरा लेते हैं।

- सरप्राइज गिफ्ट, कैश बेक, डिस्काउंट कूपन के लिए अपना ई-मेल, फोन व अन्य जानकारी रजिस्टर न करें।
- त्यौहार पर आने वाले ऑफर के लिए ट्रस्टेड वेबसाइट और ऐप पर ही जाएं।
- कोई भी ऐप इंस्टॉल करने पर अनचेक थर्ड पार्टी ऐप आने पर ऐप इंस्टॉल कदापि ना करें।
---------------------------------------------
नए मेलवेयर ऐप आएं हैं, सचेत रहें
'त्यौहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को सचेत रहने की जरूरत है। ऑनलाइन शॉपिंग ऐप व बैंकिंग ऐप पर नए मेलवेयर का खतरा मण्डरा रहा है। जो आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। आमजन को ट्रस्टेड वेबसाइट व ऐप पर ही भरोसा करना चाहिए।'
प्रियां सांखला, साइबर विशेषज्ञ जोधपुर।