
चामू। चामू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ठाडिया में पानी की किल्लत की समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ें दो युवकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। आनन फानन में नीचे उतर रहा युवक श्रवण राम करीब 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जबकि दूसरा सुरक्षित नीचे उतर आया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और चामू तहसीलदार देवाराम चौधरी के बीच हाथापाई भी हो गई।
गम्भीर घायल श्रवण राम को ग्रामीण देचू अस्पताल ले गए, जहां से उसे जोधपुर रैफर किया गया। मामला बढ़ता देख तहसीलदार चौधरी, चामू थाना अधिकारी सुरतान सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने घायल श्रवण राम का नि:शुल्क इलाज करवाने, पीएचईडी के 14 ट्यूबवैल शुरू करने, श्रवण को जलदाय विभाग के रिक्त पद पर लगाने, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता पर कार्रवाई करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर करीबन दो घंटे प्रदर्शन किया।
चामू तहसीलदार देवा राम चौधरी ने दोनों पक्षों के बीच हस्तताक्षरित सहमति पत्र को मीडिया के सामने रखने से इनकार कर दिया। इस पर ग्रामीणों व तहसीलदार के बीच हाथापाई हुई। घायल श्रवण राम के परिजनों ने बताया कि गिरने से उसके तीन जगह फ्रेक्चर हो गया है।
Published on:
11 Aug 2023 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
