5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Festival Special Train : यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे 7 अप्रेल को चलाएगा ये स्पेशल ट्रेन

Festival Special Train : दक्षिण की तरफ जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात व यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए 7 अप्रेल को भगत की कोठी से कोयंबटूर रेलवे स्टेशनों के बीच 18 डिब्बों की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
festival_special_train.jpg

रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग को लेकर राजकोट में क्षत्रिय समाज की महारैली,रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग को लेकर राजकोट में क्षत्रिय समाज की महारैली,

Festival Special Train : दक्षिण की तरफ जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात व यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए 7 अप्रेल को भगत की कोठी से कोयंबटूर रेलवे स्टेशनों के बीच 18 डिब्बों की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 06182 रविवार को शाम 7.30 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 9.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव
ट्रेन भगत की कोठी से रवाना होने के बाद समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़, भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, पूर्णा, हुजूर साहेब नांदेड़, मुदखेड़, निजामाबाद, कामारेड्डी, काचेगुड़ा, महबूबनगर, कुर्नूल सिटी, धोने जंक्शन, गुत्ति जंक्शन, यररगुंतला, कडपा, रेनिगुंटा, काटपाडी, जोलारपेटै, सेलम व ईरोड रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

काचीगुडा-लालगढ़ स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार
रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए काचीगुडा-लालगढ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 07053/54 काचीगुडा-लालगढ़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में काचीगुडा से 13 से 27 अप्रेल तक व लालगढ़ से 16 से 30 अप्रेल तक विस्तार किया जा रहा है। इन ट्रेनों के संचालन समय व ठहराव पूर्ववत रहेंगे।

सिकन्दराबाद-हिसार एक्सप्रेस एलएचबी रैक से संचालित
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सिकन्दराबाद-हिसार ट्रेन एलएचबी रैक से संचालित होगी। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 22737/38 सिकन्दराबाद-हिसार ट्रेन सिकन्दराबाद से 9 अप्रेल से व हिसार से 12 अप्रेल से एलएचबी कोच से संचालित होगी। इस ट्रेन में एलएचबी रैक के 3 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार श्रेणी, 1 पेंट्रीकार व 1 गार्ड डिब्बा सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस रद्द रहेगी
पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म 3 पर 5 अपेल से 14 मई (40 दिन) तक वाशेवल एप्रेन कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस कारण भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस ट्रेन 10, 17, 24 अप्रेल तथा 1 व 8 मई को रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20482 तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 13, 20, 27 अप्रेल तथा 4 व 11 मई को रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें- RTE Admission 2024 : राजस्थान में आरटीई के तहत नि:शुल्क प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, ये है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि