scriptBhungra Gas Cylinder Tragedy | Bhungra Gas Cylinder Tragedy : पुनरावृत्ति रोकने के प्रयास कागजों में दौड़े, खानापूर्ति में अटके | Patrika News

Bhungra Gas Cylinder Tragedy : पुनरावृत्ति रोकने के प्रयास कागजों में दौड़े, खानापूर्ति में अटके

locationजोधपुरPublished: Dec 25, 2022 05:50:35 pm

Submitted by:

hanuman galwa

खानापूर्ति में अटके उपभोक्ता दिवस पर न नुक्कड़ नाटक हुए और न ही रैली...प्रदर्शनी, केवल रूटीन की संगोषठी से इतिश्री

जोधपुर. भुंगरा गैस सिलेंडर दुखांतिका जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जागरूकता के विभागीय प्रयास खानापूर्ति से आगे नहीं बढ़ पाए। उपभोक्ता दिवस पर 24 दिसम्बर को एनजीओ, भामाशाह और पेट्रोल व एलपीजी एसोसिएशन के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, रैली, प्रतियोगिता और प्रदर्शनी आदि आयोजन किए जाने थे, लेकिन जिला मुख्य

Bhungra Gas Cylinder Tragedy : पुनरावृत्ति रोकने के प्रयास कागजों में दौड़े, खानापूर्ति में अटके
Bhungra Gas Cylinder Tragedy : पुनरावृत्ति रोकने के प्रयास कागजों में दौड़े, खानापूर्ति में अटके
खाद्य एवं नागिरक आपूर्ति विभाग ने 12 दिसम्बर को जोधपुर जिले में गैस सिलेंडर विस्फोट घटना का विशेष रूप में उल्लेख करते हुए ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिला स्तर पर भामाशाह, स्वयंसेवी संस्था, ऑयल कम्पनी, पेट्रोल एवं एलपीजी एसोसिएशन आदि से समन्वय कर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। एलपीजी गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण, संग्रहण और दुरुपयोग रोकने को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.