
WORLD BICYCLE DAY 2022-- कोरोना के बाद कम हुआ साइकिल का क्रेज, आधी हो गई बिक्री
जोधपुर।
एक जमाना था जब किसी के घर में साइकिल होना स्टेटस सिंबल माना जाता था। 90 के दशक के बाद साइकिल में गिरावट का कुछ दौर जरुर आया लेकिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढऩे और कोरोना काल में फिटनेस को लेकर अवेयर हुए शहरवासियों से साइकिल मार्केट को 'संजीवनी' मिली थी। मार्च 2020 में कोरोना के काल में सेहत के लिए साइक्लिंग को बेस्ट माना गया और इसे साइकिल मार्केट का 'गोल्डन टाइम’ कहा गया। ऐसे में साइकिल मार्केट में एकदम से उछाल आ गया और मार्केट में एडवांस में साइकिल बुकिंग तक होने लगी। लेकिन कोरोना का असर कम होते ही साइकिल मार्केट में भी 45-50 प्रतिशत तक बिक्री में गिरावट आ गई।
-----------
बच्चों की साइकिलों का क्रेज
मार्केट में अभी बड़ों से ज्यादा बच्चों की साइकिलों का क्रेज है। घंटाघर रोड िस्थत साइकिल मार्केट में अभी साइकिलों की दुकानों पर बच्चों की साइकिलों की खरीदारी करते लोग नजर आते है। बच्चों की साइकिलों के अलावा कार, बग्गी, वॉकर, झूलें आदि की भी अच्छी डिमांड है।
------
रूटीन में उपयोग न के बराकर
अब साइकिलें या तो छोटे बच्चों के काम आ रही है, या बड़े उपयोग कर रहे हैं तो उनका उद्देश्य फिटनेस तक सिमट गया है। रूटीन में साइकिल उपयोग न के बराबर है।
-------------------------
कोरोना काल में साइकिलों की बिक्री में उछाल आया था। कोरोना काल के बाद अब पहले की तरह की रूटीन में साइकिलें बिक रही है।
सुरभित भण्डारी, पीसी भण्डारी, साइकिल मार्केट
-------
कोरोना काल में अपनी फिटनेस को लेकर लोग जागरुक हुए थे। उस समय लोगों का साइकिलों की तरफ रुझान बढ़ा था, लेकिन अब वैसी बात नहीं है। इससे साइकिलों की बिक्री पर असर पड़ा है।
गौरव पुंगलिया, वल्लभ साइकिल, सरदारपुरा
----
पिछले करीब 25 सालों से साइकिल बेच रहे है। बच्चों की साइकिलों को लेकर क्रेज बढ़ा है। अभी गर्मी की छुट्टियां होने से किड्स साइकिलों की बिक्री में अच्छा रेस्पाँस देखने को मिल रहा है।
मुकेश चौहान, चौहान साइकिल स्टोर, साइकिल मार्केट
----
फैक्ट फाइल
- 20-25 से साइकिलों की दुकानें शहर में
- 10-12 हजार साइकिलें प्रति माह तक बिकी थी कोरोना काल में
- 5-6 हजार तक औसत हर माह तक सिमट गई अब बिक्री
- 5 हजार से 1 लाख तक है साइकिलों की कीमत
-----
Published on:
03 Jun 2022 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
