
जोधपुर के एन्टरप्रेन्योर्स की ओर से शुरू की गई स्मार्ट अपेरल ब्रांड को नेशनल लेवल पर पहचान मिली है। इस स्टार्टअप ने टीवी के प्रसिद्ध शार्क टैंक शो में 1.2 करोड़ की फंडिंग ली है। इसकी वेल्यूएशन करीब 30 करोड़ आंकी गई है। यूआर टर्म नाम की इस स्टार्टअप के सीईओ सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने इस शो में अपना प्रजेंटेशन दिया। जो कि वहां मौजूद शार्क को काफी पसंद आया। इनशॉर्ट नाम की एक कंपनी के मालिक अजहर इकबाल ने इस प्रजेंटेशन से खुश होकर एक करोड़ 20 लाख की फंडिंग इसको दी है। इस स्टार्टअप में जोधपुर के ही मारवाड़ी कैटेलिस्ट के ऋचा शर्मा, सुशील शर्मा भी को-फाउंडर है।
क्या है स्मार्ट अपेरल
इस स्मार्ट अपेरल स्टार्ट अप में दावा किया जाता है यह कपड़ा स्टेन फ्री और दुर्गंध फ्री है। लगातार सात दिन तक इस धागे से बने कपड़े बिना धोए पहने जा सकते हैं। इसके अलावा कपड़ों पर कोई भी दाग नहीं ठहरता, जिससे इनकी लाइफ भी ज्यादा होती है।
Updated on:
29 Jan 2024 01:04 pm
Published on:
29 Jan 2024 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
