28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शार्क टैंक शो में छाया ये स्टार्टअप, बनाता है ऐसी अनोखी ड्रेस, चाय का भी नहीं पड़ता दाग

जोधपुर के एन्टरप्रेन्योर्स की ओर से शुरू की गई स्मार्ट अपेरल ब्रांड को नेशनल लेवल पर पहचान मिली है। इस स्टार्टअप ने टीवी के प्रसिद्ध शार्क टैंक शो में 1.2 करोड़ की फंडिंग ली है। इसकी वेल्यूएशन करीब 30 करोड़ आंकी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
startup_sector.jpg

जोधपुर के एन्टरप्रेन्योर्स की ओर से शुरू की गई स्मार्ट अपेरल ब्रांड को नेशनल लेवल पर पहचान मिली है। इस स्टार्टअप ने टीवी के प्रसिद्ध शार्क टैंक शो में 1.2 करोड़ की फंडिंग ली है। इसकी वेल्यूएशन करीब 30 करोड़ आंकी गई है। यूआर टर्म नाम की इस स्टार्टअप के सीईओ सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने इस शो में अपना प्रजेंटेशन दिया। जो कि वहां मौजूद शार्क को काफी पसंद आया। इनशॉर्ट नाम की एक कंपनी के मालिक अजहर इकबाल ने इस प्रजेंटेशन से खुश होकर एक करोड़ 20 लाख की फंडिंग इसको दी है। इस स्टार्टअप में जोधपुर के ही मारवाड़ी कैटेलिस्ट के ऋचा शर्मा, सुशील शर्मा भी को-फाउंडर है।

यह भी पढ़ें- ईआरसीपी पर सीएम भजन लाल का बड़ा बयान, राजस्थान के किसान और बेरोजगार युवा हुए खुश

क्या है स्मार्ट अपेरल
इस स्मार्ट अपेरल स्टार्ट अप में दावा किया जाता है यह कपड़ा स्टेन फ्री और दुर्गंध फ्री है। लगातार सात दिन तक इस धागे से बने कपड़े बिना धोए पहने जा सकते हैं। इसके अलावा कपड़ों पर कोई भी दाग नहीं ठहरता, जिससे इनकी लाइफ भी ज्यादा होती है।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना, कहाः जनता ने दी इस बात की सजा