27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

टिम्बर व्यवसायी के घर करोड़ की चोरी में बड़ा खुलासा, देखें video…

- थाने के पास दिनदहाड़े सूने मकान से चुराया था 1 किलो सोना, 3 किलो चांदी व 2 लाख रुपए, खरीदार सहित 5 गिरफ्तार

Google source verification

जोधपुर।
प्रतापनगर थाना पुलिस ने थाने से कुछ दूर कमला नेहरू नगर सेक्टर-डी में टिम्बर व्यवसायी के सूने मकान से दिनदहाड़े एक किलो सोना, तीन किलो चांदी व दो लाख रुपए चोरी करने का खुलासा कर शनिवार को शातिर नकबजन गैंग के चार बदमाश और एक खरीदार को गिरफ्तार किया। चोरी के जेवर बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि सेक्टर-डी निवासी टिम्बर व्यवसायी राजेश जांगिड के परिवार में शोक होने पर 12 सितम्बर को घरवाले पावटा पैतृक घर गए थे, जहां से दोपहर दो बजे वो घर लौटे तो ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी व लॉकर के ताले तोड़कर एक किलो सोना, तीन किलो चांदी व दो लाख रुपए चुरा लिए थे। पुलिस ने नकबजनी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
घटनास्थल, शहर में आने और बाहर निकलने वाले स्थान व अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर में लगे 15 सौ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इनसे नकबजन गिरोह के सुराग मिले। बाबा रामदेव के जातरू बने चोरों ने बाइक पर बाबा की झण्डी लगा रखी थी। गिरोह के ब्यावर जिले में बिजयनगर के होने का पता लगा। एसआई जगतसिंह व हेड कांस्टेबल पूराराम के नेतृत्व में दो टीमें बनाकर चोरों की तलाश शुरू की गई। संभावित ठिकानों पर तलाशी के बाद ब्यावर जिले में बिजयनगर की शास्त्री कॉलोनी निवासी गोपाल पुत्र गोकुल बागरिया, धर्मराज उर्फ धर्मा पुत्र मोहन बागारिया, मोहन पुत्र रूघाराम बागरिया और गोपाल पुत्र मगन बागरिया को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ के बाद चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र में ओझा मोहल्ला निवासी विनोद उर्फ गोविंद पुत्र भगवतीलाल को भी गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल पूराराम, मोजूराम, विश्वप्रताप सिंह, कांस्टेबल श्यामलाल व प्रेमाराम की भूमिका रही। आरोपी गोपाल के खिलाफ 6, धर्मराज के खिलाफ 7, मोहन के खिलाफ 2 और गोपाल के खिलाफ एक मामला दर्ज है।
एक माह तक 12 शहराें में तलाशी, ब्यावर में पकड़े
सीसीटीवी कैमरों से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने बिजयनगर, गुलाबपरा, शाहपूरा, भीलवाड़ा, भिनाय, उदयपुर, फुलिया कला, रायला, नीमच, रतलाम, उज्जैन और मंदसौर में करीब एक महीने तक कैम्प कर तलाश ली।20 हजार किमी तक पीछा करने के बाद आरोपियों को पकड़ा जा सका। आरोपियों से चोरी के जेवर बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
मारवाडि़यों के घरों में जेवर रखने की सूचना पर हुए सक्रिय
आरोपियों से पूछताछ में अनेक रोचक खुलासे हुए। चूंकि मारवाड़ में अधिकांश लोग मकानों में ही भारी मात्रा में सोना चांदी रखते हैं इसलिए जोधपुर में वारदात करने का निश्चित किया था। यह गिरोह जातरू के भेष में बाइक पर जोधपुर आए थे। बाइक पर जातरू की झण्डी लगा दी थी। दिन में रैकी कर सूना मकान तय कर लेते हैं। फिर मौका पाकर वारदात करने पहुंचते हैं। तीन जने बाइक पर पहरा देते हैं। दो जने अंदर घुसकर जेवर व रुपए चुराकर ले आते हैं। बाइक पर ही हुलिया व कपड़े बदलकर भाग जाते हैं।