
बीकानेर-बांद्रा विंटर स्पेशल ट्रेन जोधपुर के रास्ते शुरू, दूसरा व अंतिम फेरा 2 जनवरी को
जोधपुर। क्रिसमस व सर्दी की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर बीकानेर-बांद्रा विंटर स्पेशल (पूर्ण आरक्षित) ट्रेन रविवार को बीकानेर से चलेगी। गाड़ी के दो फेरे होंगे तथा यह जोधपुर से होकर गुजरेगी। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04705 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन वाया जोधपुर, समदड़ी, भीलड़ी, मेहसाणा व अहमदाबाद 26 दिसंबर 2 जनवरी को बीकानेर से शाम 4.30 बजे रवाना होकर 27 दिसंबर व 3 जनवरी को शाम 4 बजे बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन पूर्ण आरक्षित होगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04706 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर व 3 जनवरी सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 5.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 28 दिसंबर व 4 जनवरी मंगलवार को दोपहर 3.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
उल्लेखनीय है कि गाड़ी संख्या 04705 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस रविवार को रात्रि 9.40 बजे जोधपुर पहुंचेगी। तथा वापसी में 04706 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर विशेष ट्रेन सोमवार सुबह 9.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी। गाड़ी में एक सैकण्ड एसी, दो सैकंड व थ्री टायर संयुक्त एसी, दस स्लीपर, दो सामान्य कोच डी1,डी2 के साथ दो एसएलआर डीएल1, डीएल 2 सहित 15 कोच होंगे।
निर्धारित कोचों में गन्तव्य तक मिलेंगे अनारक्षित टिकट
जोधपुर. ग्यारह फेरे आंशिक रद्द रहने के बाद जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर एक्सप्रेस रविवार से जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक नियमित रूप से चलेगी। इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस ट्रेन में दिल्ली तक अनारक्षित टिकट जारी करने की व्यवस्था शुरू की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मेड़ता रोड- डेगाना रेलखंड पर रेल दोहरीकरण कार्य के कारण दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली से डेगाना तक ही संचालित की जा रही थी। वापसी में भी गाड़ी संख्या 22422 डेगाना से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक संचालित हो रही थी। 11 फेरे आंशिक रद्द रहने के बाद शनिवार को ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर पहुंची तथा रविवार से जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक नियमित रूप से चलेगी। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन के निर्धारित कोचों में अनारक्षित टिकटों की क्षेत्राधिकार सीमा को हटाते हुए दोनों दिशाओं से गन्तव्य स्टेशनों तक अनारक्षित टिकट जारी करने की व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू कर दी है। इन कोचों में यूटीएस से बुक टिकट भी मान्य होंगे । गाड़ी के डीएल-1, डीएल-2, डी-3 और डी-4 कोचों में यात्रियों को जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला व वापसी में दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर तक व बीच के स्टेशनों के बीच अनारक्षित टिकट जारी किए जा रहे हैं।
Published on:
26 Dec 2021 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
