27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार-बाइक में टक्कर, पलटी कार, बाइक सवार एक की मौत

फलोदी. नेशनल हाइवे-125 पर मड़ला कलां के निकट एक कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी तथा बाइक से टक्कर के बाद कार पलट गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर फलोदी पुलिस मौके पर पंहुची तथा यातायात सुचारू करवाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
एनएच-125 पर मड़ला कलां के निकट हुआ हादसा, दो घायल जोधपुर रैफर

एनएच-125 पर मड़ला कलां के निकट हुआ हादसा, दो घायल जोधपुर रैफर

पुलिस के अनुसार नेशनल हाइवे - 125 पर जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रही कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बाइक सवार मड़ला खुर्द निवासी छोटूङ्क्षसह पुत्र चुतरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा नारायणसिंह व राजूसिंह घायल हो गए। घायलों को घटनास्थल से देचू के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां से दोनों घायलों को जोधपुर रैफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर हैड कांस्टेबल बुधाराम व यातायात प्रभारी ओमसिंह मौके पर पंहुचे तथा सड़क पर पलटी हुई कार को हटाकर यातायात सुचारू किया गया। पुलिस के अनुसार कार में 4-5 जने सवार थे, लेकिन मौके पर सिर्फ कार ही थी। खबर लिखे जाने तक कार के पलटने से कार सवार लोगों के घायल होने संबंधित जानकारी नहीं मिल पाई थी। पुलिस ने कार सवार लोगों के भी हादसे में घायल होने की आशंका जताई है.