28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: फूड डिलीवरी करने जा रहा था युवक, बाइक समेत समा गया जमीन के अंदर, लोगों ने बचाई जान

Jodhpur News: जोधपुर के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 से सांगरिया जाने वाली मुख्य रोड पर सड़क धंसी, बाइक सवार गिरा

2 min read
Google source verification
jodhpur news

सड़क धंसने से बना गड्ढा। (फोटो- पत्रिका)

राजस्थान में जोधपुर की सड़कों से गुजर रहे हैं तो आप कभी भी धरती में समा सकते हैं। सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यही सच्चाई है शहर की सड़कों और उसके नीचे चल रही नगर निगम की सीवरेज लाइनों की। नगर निगम की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता का दंश राहगीर भुगत रहे हैं।

कुड़ी हाउसिंग बोर्ड की घटना

नगर निगम और कुड़ी हाउसिंग बोर्ड की लापरवाही का एक उदाहरण एक फिर सामने आया। सीवरलाइन में रिसाव होने से कुड़ी हाउसिंग बोर्ड के स्वामित्व वाली कुड़ी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर दो से सांगरिया की ओर से जाने वाली सड़क धंस गई। सड़क के रख-रखाव की जिम्मेदारी हाउसिंग बोर्ड की है। अचानक सड़क धंसने से यहां पर करीब 10 फीट के करीब गहरा गड्ढा हो गया।

यहां से निकल रहा एक फूड डिलीवरी युवक गड्ढे में गिर गया। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं पहुंची। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बाइक सवार फूड डिलीवरी बॉय था, जो दुकान से सामान लेकर जा रहा था। जब बाइक सवार दोपहर में यहां से गुजरा तो अचानक सड़क धंस गई और वो बाइक समेत सड़क पर हुए गड्ढे में गिर गया। सड़क धंस जाने से गिरे बाइक सवार को आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत से निकाला गया।

सबक नहीं लिया

नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की निर्मित सड़कें पिछले तीन साल में कहीं न कहीं से निरंतर धंसती जा रही है। इसके बाद भी महज दिखावटी कार्रवाई करते हुए विभाग इन्हें खानापूर्ति के हिसाब से ठीक करवाते हैं और कुछ समय बाद ये सड़कें फिर से धंसती है। बात करें पिछले तीन साल की तो ऐसी कई घटनाएं हुईं, जिसमें सड़क धंसने से लोग या उनके वाहन क्षतिग्रस्त हुए। इसमें से कई लोगों ने तो बकायदा विभागों पर मुकदमे भी दर्ज करवाए, लेकिन दोषी अधिकारियों के खिलाफ हुआ कुछ भी नहीं। प्रशासन की ओर से दोषी अधिकारियों को महज नोटिस देकर ही खानापूर्ति की गई।

निर्देश के अनुसार कार्रवाई करेंगे

हाउसिंग बोर्ड के एक्सईएन अनिल व्यास ने बताया कि सड़क सीवर ट्रंक लाइन के कारण क्षतिग्रस्त होने से धंसी है। ट्रंक लाइन की मरम्मत होने के बाद जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी से बात करने की कोशिश की गई। उन्हें इस संबंध में मैसेज भी किया गया, लेकिन निगम आयुक्त से संपर्क नहीं हो सका।

पहले भी हो चुके हादसे

नवदुर्गा नगर
तीन वर्ष पूर्व झालामंड के पास नवदुर्गा नगर के समीप एक पॉइंट पर सीवरेज लाइन चेक करने के लिए सड़क किनारे टैंकर खड़ा किया था। अचानक सड़क धंस गई। देखते ही देखते बड़ा गड्ढा हो गया। हालांकि समय रहते गाड़ी को हाइड्रो की मदद से गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया।

यह वीडियो भी देखें

भगत की कोठी
24 सितंबर, 2022 को भगत कोठी स्टेशन रोड पर झालामंड से आ रहे स्कूटी सवार बुजुर्ग सड़क धंसने से गड्ढे में गिर गया था। उन्होंने निगम और पीडब्ल्यूडी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया था। इस घटना के बाद भगत की कोठी स्टेशन के बाहर 600 मिमी की 120 फीट लंबी धंसी सीवर ट्रंकलाइन को 18 नए पाइप लगाकर ठीक कर दिया।

मगरा पूंजला
स्कूल बस सड़क में 4 फीट तक धंस गई थी। हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से बस को निकाला गया। हादसे के समय बस में ड्राइवर के अलावा 2 बच्चे थे। इस घटना के ठीक 5 घंटे बाद इस गड्ढे में एक सिटी बस भी फंस गई। कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर ने बस को निकाल लिया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, दादा-पोते सहित तीन को रौंदता हुआ निकला ट्रेलर